दोस्तों बिहार की राजधानी पटना में गया डोभी फोरलेन NH-83 सड़क बन कर तैयार हो गया है. केंद्रीय सड़क मंत्री के द्वारा इसका उद्घाटन जल्द ही किया जाएगा. इसका उद्घाटन होने के प्रश्चात बिहार की राजधानी पटना से गया एवं डोभी से पटना के लिए यात्रा आसान हो जाएगा. वही पहले सड़क रास्ते से पटना गया और डोभी की सफ़र 4 से 5 घंटे के अन्थादर ख़त्म हो जायेगा.
वही आपको बता दे की इस फोरलेन सड़क के बनने से पटना से गया का यात्रा सिर्फ 2 घंटे में पूरा हो जाएगा. साथ ही पटना से डोभी तक का सफ़र करने में 3 घंटे का समय लगेगा. जानकारी के मुताबिक बता दे की इस फोरलेन सड़क को बनाने का काम वर्ष 2010 में शुरू हुआ था. वही इस फोरलेन सड़क लागत 5:30 हजार करोड रुपए है.
वही सूत्रों की अनुसार अभी तक इस फोरलेन सड़क के बनने में 20000 करोड रुपए खर्च किये गए हैं. साथ ही पटना गया डोभी फोरलेन सड़क को 9 बाईपास के द्वारा सम्लित किया गया है. पटना गया डोभी फोरलेन मार्ग बनाने को लेकर पटना हाई कोर्ट के द्वारा संज्ञान लिए जाने के प्रश्चात इस कार्य में फुर्ती आई थी.
इसके प्रश्चात सड़क बनाने की पूरी देख-रेख पटना हाई कोर्ट के द्वारा की जा रही थी. साथ ही बता दे की वर्ष 2010 में तय समय से सड़क बनाने का काम पूरा नहीं हुआ था. जिसको वजह से लोगों को काफी समस्याएं आने लगी. उसके प्रश्चात पटना हाई कोर्ट के ऐलान के प्रश्चात वर्ष 2020 में नई कंपनी को सड़क बनाने का काम सौपा गया.
वही नई कंपनी को सड़क बनाने का काम सौपने के प्रश्चात सड़क निर्माण का लक्ष्य वर्ष 2022 में बनाने का था. किन्तु फिर भी सड़क बनाने का काम में देरी होने लगी. इसके प्रश्चात पटना हाई कोर्ट ने फटकार लगाई. और उसके प्रश्चात सड़क बनाने की काम में फुर्ती आई. वही फोरलेन सड़क के बनने से पटना से गया का यात्रा काफी आसान हो जाएगा.