Overview:
: विवो के इस फ़ोन का बैटरी 7300 mAh का है.
: इसका शुरूआती कीमत 20,999 रुपया है
: इसके अन्दर एंड्राइड वर्जन 15 दिया गया है.
तो सबसे पहले डिजाइन और चार्जर की बात करे तो इस में आपको 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलने वाला है। और USB केबल, सिम इजेक्टर, इसके अंदर दिया गया है। इसकी डिजाइन की बात करें तो इसके बैक साइड में प्लास्टिक शीट दिया गया है और इसका फ्रेम पोलियो कार्बोनेट प्लास्टिक का है और इस फोन की मोटाई 7.89mm दिया गया है और इसका वेट 199 ग्राम दिया गया है और यह IP65 वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस के साथ आता है और इसमें मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन भी दिया गया है।
इस स्मार्ट फोन की डिस्प्ले की बात करे तो। इसके अंदर 6.77 इंच की फुल AMOLEDडिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 120 Hz रेट और 5000 निट्स पिकक ब्राइटनेस दिया गया और इसके अंदर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। और इसके डिस्प्ले को प्रोटेक्शन और मजबूती करने के लिए इसके अंदर डायमंड सील्ड ग्लास लगाया गया है। इसके राइट साइड में वॉल्यूम बटन और पावर बटन दिया गया है और इसके नीचे साइड में स्पीकर, सिम कार्ड, ट्रे माइक्रोफोन, USB, टाइप सी पोर्ट और इसके अंदर हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है। और इसके ऊपर साइड में माइक्रोफोन दिया गया है।
इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी प्रोसेसर की। तो इसके अंदर लगाया गया है इसमें Qualcomm Snapdragon 7s3 का चिपसेट और यह चिपसेट 4nm बेस्ड दिया गया है। इसके अंदर प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.5 GHz और सेकेंडरी क्लॉक स्पीड 2.4 GHz दिया गया है। अगर इसकी गेम प्ले की बात करें तो इसके अंदर 50fps से 60fps में काफी आराम तरीके से गेम प्ले कर सकते हैं।
सिस्टम की बात करे तो। इसके अंदर ANDROID VERSION 15 दिया गया है और फनटच OS 15 इसमें दिया गया है। और इसके अंदर 2 साल के मेजर ANDROID अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट दिया गया है। और इसके अंदर दिया गया है LPDDR 4X रैम टाइप जिसमें 8GB और 12GB का ऑप्शन दिया गया है और UFS 2.2 स्टोरेज टाइप दिया गया है जिसके अंदर 128GB और 256GB का स्टोरेज का ऑप्शन इसमें दिया गयाहै।
इसके फोन के बेहतरीन कैमरे की अगर बात करे तो। इसके अंदर मेन कैमरा 50MP SONY IMX 882 सेंसर दिया गया है और 2MP कैमरा दिया गया है और इसके आगे साइड में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है और इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो वीडियो रिकॉर्डिंग में इसके अंदर 1080p रेोल्यूशन और 4K के साथ में 30fps के अराउंड में वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है और इसके अंदर 10x ऑप्टिकल ज़ूम भी दिया गया है।
बैटरी और कनेक्टिविटी की तो। इसके अंदर 7300 mAh की काफी बड़ी बैटरी दी गई है और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है कनेक्टिविटी की बात करें तो इसके अंदर 5G नेटवर्क NFC, WI-FI 6, BLUETOOTH वर्जन 5.2 दिया गया है।
अब बात कर लेते हैं इसके कीमत की तो इसके अंदर तीन वेरिएंट दिए गए हैं। 8GB+128GB का कीमत 20,999 दिया गया है और 8GB+256GB का कीमत 22,999 दिया गया है और 12GB+256GB का कीमत 24,999 दिया गया है।