Overview:
: 6,500 mAh तक का तगड़ी बैटरी
: शुरूआती कीमत ₹12,499 से शुरू
: 13 MP रियर + 5 MP फ्रंट कैमरा का सुविधा
अगर आप भी कोई ऐसे स्मार्टफोन के तलाश में है जो की 6,500 mAh तक का तगड़ी बैटरी दे तो अब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्यूंकि ओप्पो का शानदार मोबाइल OPPO A6x 5G कई सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्किट में अपना पैर पसार चूका है 3 वेरिएंट और 2 बेहतरीन कलर में बाज़ार में लांच हुआ है जिसमें की अलग-अलग वेरिएंट का कीमत अलग-लग होगा और और दोनों कलर आपको दोनों वेरिएंट में मिल जायेंगे.
सबसे पहले इसके फीचर्स की बात करें तो इस मोबाइल में कई सारे फीचर्स मिलेंगे जिनमें की 4 GB / 6 GB RAM तक रैम आपको मिलेंगे वहीँ स्टोरेज 64 GB / 128 GB तक दिए जायेंगे सबसे ख़ास यह मोबाइल का बैटरी है जो की 6,500 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है यह मोबाइल बैटरी के लिए बहुत ही ख़ास है दावा है की एक बार फुल चार्ज करने पर आराम से 2 दिनों तक चलेगी इतना ही नहीं इसमें 45W फास्ट चार्जिंग क सिस्टम भी दिया गया है.

Price And RAM :
इसके अलावा इसके कीमत की अगर बात करें तो ओप्पो का यह मोबाइल सस्ते कीमत पर मिल जायेंगे आपको जो की आपके बजट में भी फिट बैठती है कीमत की बात करें तो ₹ 12,499 रूपये से यह मोबाइल का शुरूआती कीमत है हलांकि टॉप मॉडल के कीमत ₹ 14,999 रूपये है जिसमें आपको 6 GB RAM + 128 GB का सुविधा मिलते है 2 तरह के बेहतरीन कलर आप्शन होते है जिनमें की Ice Blue और Olive Greएन जो लोगों को खूब पसंद भी आती है.
कैमरा क्वालिटी भी ठीक-ठाक ही मिलेगा इस मोबाइल में 13 MP रियर + 5 MP फ्रंट कैमरा का सुविधा दिया गया है इस मोबाइल का डिस्प्ले HD+ है यह मोबाइल फुल HD या AMOLED में उपलब्ध नहीं है वहीँ इसमें अन्य फीचर्स के तौर पर फिंगरप्रिंट के साथ फेस अनलॉक का भी सुविधा दिया गया है. 6.75-इंच का डिस्प्ले साइज भी मेच्युर साइज माना जाता है.