Overview:
: जल्द लांच हो सकती है
: कोई अधिकारिक एलान नहीं
यामाहा की तगड़ी बाइक जो की यामाहा RX 100 इन दिनों खूब चर्चा में है और चर्चा का विषय है इसका नया अवतार जो की आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स देगी फीचर्स के तौर पर इसमें मिलेगा आपको 100 सीसी का तगड़ा इंजन मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ हलांकि कब तक ये फिर से लांच होगी इसका कोई अधिकारिक तौर पर एलान नहीं किया गया है लेकिन जल्द देखने को मिल सकता है.
यह बाइक का स्टाइल आपको दीवाना बनाएगा इसका आकर्षक लुक भले ही इसका इंजन १०० सीसी का है लेकिन 150 सीसी से कम जैसा यह लोगों को फील नहीं डेटा है और इसका ख़ास बात यह है की यह कम समय में ही तेज स्पीड पकड़ लेती है महज ० से १० सेकेण्ड के अन्दर ही 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक के टॉप स्पीड पकड़ लेती है.

यह गाड़ी का वजन 103–105 किलोग्राम है जो की चलने में काफी आसान होती है और सहूलियत भी होती है कम वजन होने के वजह से यह चलने में भी काफी आसान होता है इसी वजह से युवा भी इसे काफी अधिक पसंद करते है इसके अलावा भी कई और चीजें है जो की यामाहा के इस बाइक को युवाओ के तरफ आकर्षित करती है.
लोग यामाहा के इस बाइक Yamaha RX 100 को इसीलिए भी याद करते है की यह बाइक अपने समय का राजा बाइक तो था ही जो चलाने में मजा के साथ एक बेहतरीन साउंड निकालता था जो की लोगों को खूब भाता था इसके बंद होने की वजह में बताया गया है की Pollution norms कड़े होने के कारण इसे बंद किया गया है.