अगर आप ऐसी बाइक की तलाश में है जो सड़क पर सिर्फ चले नहीं बल्कि अपने तेज अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर खींच ले जिसे देखते ही लोग पूछे भाई यह कौन सी बाइक है तो उस बाइक का नाम याद रख लीजिए YAMAHA MT 15 v2 ये बाइक में स्टाइल,दम और रफ्तार तीनों का ऐसा संबंध है जो इस बाइक को दूसरे बाइक के मुकाबले बहुत अलग मन जाता है और यह बाइक 1अगस्त 2025 को लॉन्च कर दिया गया हैं और इसमे कई बेहतरीन फीचर्स भी ऐड किया गया हैं
Yamaha mt15 v2 की एक्स शोरूम की कीमत 1,56,445 रूपये है जबकि इसी बाइक की टॉप मॉडल की कीमत 1,65,509 में देखने को मिलेगा अब फाइनेंस की बात करे तो आप इसे 20,000 से 30,000 की डाउन पेमेंट पर 5,367 की मासिक EMI पर आसानी से ल सकते है MT 15 v2 बाइक के ससेगमेंट में इसका मुकाबला KTM 160 ड्यूक और YAMAHA XSR155 से होता है इस दोनों बाइक के मुकाबले में MT 15 v2 बहुत जबरदस्त बाइक है और यह बाइक भरोसेमंद लुक और अच्छे राइड क्वालिटी देता है
इस बाइक में 155cc का इंजन है ट्रेमिशन 6 स्पीड मैनुअल और इस बाइक की अधिकतम पावर 18.1bhp @10,000rpm अधिकतम टॉर्क 14.1Nm @7,500rpm है यह बाइक की माइलेज की बात करे तो 45 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे देगी साथ ही इसकी फ्यूल टैंक की कैपिसिटी की बात करे तो 10 लीटर है जो एक बार फूल करवाने पर 470किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा जिससे रोजान के कामों में कोई दिक्कत नहीं होगी
अगर आप इसी ही बाइक चाहते है जिसमें रफ्तार का जोश सड़क का दबदबा ओर प्रीमियम एहसास सबकुछ एक साथ मिले तो यामाहा mt 15 v2 आपके लिए एक अच्छा विकल्प है यह बाइक चलती नहीं – दिल जीत लेती है