अगर आप सड़क पर स्टाइल कम्फर्ट और थोड़ा दमदार लुक दिखाना चाहते है Yamaha FZ RAVE एक बार आपको जरूर देखना चाहिए यह बाइक में आपको 149cc के सेगमेंट में यह अभी काफी चर्चा में है क्योंकि इसका Look, Control और ब्रांड का भरोसा कभी जबरदस्त और लाजबाव है. यह बाइक राजमार्ग और डेलीयूजर के लिए काफी भरोसेमंद साबित होंगी रोजाना ऑफिस, कॉलेज या सिटी राइड हो FZ RAVE बहुत स्मूद चलती है और यह बाइक 11 NOVMBER 2025 को ही लॉन्च हुआ इसमें बहुत सारी फीचर्स भी ऐड की गई है तो चलिए इसके सभी वेरिएंट और इंजन क्षमता के साथ माइलेज के बारे में भी पूर्ण जानकारी रंगों से लेके कीमत तक की बात करें.

Yahama FZ RAVE में आपको 149CC का Blue Core इंजन देखने को मिलेगा इसी के साथ 5 speed मैनुअल है और कर्ब वजन 136 किलोग्राम है साथ ही इस बाइक में आपको बहुत बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा जिसकी कैपिसिटी 13 लीटर है यह बाइक आपको 55 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज आराम से दे देती है इस बाइक में एक बार फूल टैंक करवाने पर यह आपको 750 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है जिससे कही दूर जाने में माइलेज की चिंता एकदम से खत्म हो जाती है और यह अधिकतम पावर 12.2bhp @ 7250rpm और अधिकतम टॉर्क 13.3NM @ 5500rpm तक जेनरेट करता है इसका LED हैडलैंप डिजिटल मीटर और मस्कुलर टैंक इसे एक प्रीमियम लुक देता है यामाहा ने इसका सस्पेंशन और ब्रेकिंग सेटअप भी इस तरह ट्यून किया है बाइक चलाने वाले को हाइवे हो या कच्ची सड़क आपको कॉन्फिडेंस मिलेगा अब बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो यामाहा FZ RAVE की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है यामाहा FZ RAVE एक स्ट्रीट बाइक है जिसका वजन 136 किलोग्राम है और यह 2 रंगों में उपलब्ध है जो Metallic Black और Matt Titan हैं

यामाहा FZ RAVE की एक्स – शोरूम की कीमत की बात करे तो 1,17,775 है और इसकी टॉप मॉडल की कीमत 1,39,629 है जबकि ऑन-रोड इसकी कीमत अलग- अलग शहरों में 1.45 लाख से 1.55 लाख तक है इस सेगमेंट में इसका मुकाबला यामाहा XSR 155 और यामाहा FZS FI V4 से पड़ता है यामाहा FZ RAVE उन लोगों के लिए शानदार चॉइस है जो स्टाइल ब्रांड वैल्यू और भरोसेमंद राइड क्लाइटी को एक साथ चाहते हैं।