Overview:
: Yamaha R3 और MT 03 पर लगभग 30 हज़ार की कमी आई
जब से GST रिफार्म आया है तब से सभी बाइक और कार के प्राइस कम किये गए है. किसी किसी कार के प्राइस तो लाखो में कम हुए है. बाइक के प्राइस में भी भारी कटौती हुई है. Yamaha के दो प्रसिद्द बाइक R3 और MT-03 मॉडल के प्राइस भी कम हुए है.
यामाहा की बाइक के प्राइस में 30 हज़ार की कमी
इन दोनों बाइक पर लगभग 30,000 रुपया कम किया गया है. आपको बता दें की पहले GST इन सभी बाइक पर 28% था लेकिन अब GST रेट को घटाकर 18% कर दिया गया है. लगभग 10% की कमी आने से लोगो को काफी लाभ हो रहा है. मतलब यह की एक लाख की कोई भी बाइक खरीदने पर कुल 10 हज़ार की बचत होगी. 10 हज़ार प्रति लाख रुपया कम होगा प्राइस.
Yamaha R3 की पहले प्राइस की 3.60 लाख लेकिन 10% की कमी होने से लगभग 30 हज़ार से भी ज्यादा का फायेदा हो रहा है. वहीँ Yamaha MT-03 की अभी अब लगभग 3 लाख 20 हज़ार तक हो सकती है.
R3 और MT-3 की खासियत
दरअसल यह यामाहा की बाइक काफी महँगी है. लेकिन अब लगभग 30 हज़ार के कमी के कारण थोड़ी बजट में आ सकती है. R3 में 321cc की इंजन लगी हुई है. साथ ही इस बाइक की माइलेज 30 KMPL तक होती है. वहीँ MT-03 की बात करे तो इसमें भी वही 321cc की इंजन लगी है और इसकी माइलेज लगभग 35KMPL होती है.