Xiaomi कंपनी ने इस Xiaomi 17 Ultra को लांच करने की तारीख अगले वर्ष 2026 की रखी थी. लेकिन अब ऐसा लग रहा है की इस फ़ोन को इसी 2025 के दिसम्बर में लांच कर दिया जायेगा. कई जगह से यह जानकारी मिल रही है की इस फ़ोन का Pre-order भी आगामी 15 दिसम्बर से शुरू हो रही है. यह फ़ोन Xiaomi का अब तक का सबसे शानदार स्मार्ट फ़ोन होने वाला है. कंपनी ने अपने बैनर के स्लोगन में लिखा है Pinnacle Photography. इसका मतलब यह हुआ की कंपनी इस फ़ोन में शानदार कैमरा देने वाली है.
यह फ़ोन HyperAI से लैस होगा. इस फ़ोन में Next-gen Leica quad camera system दिया गया है. साथ ही Leica Summilux optical lens का इसके कैमरा में इस्तेमाल किया गया है. फ़ोन के बैक साइड में इसका लेदर लुक एंड सिल्वर फिनिश काफी आकर्षक लग रहा है. कई टिपस्टर से मिली जानकारी के अनुसार यह फ़ोन Xiaomi 15 Ultra के आगे का फ़ोन है. Xiaomi 15 Ultra में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ 00 MP Leica-Quad कैमरा था. स्क्रीन साइज़ 6.7 Inches थी. लेकिन इस नए वाले Xiaomi 17 Ultra को अधिक फीचर के साथ बनाया गया है.
बता दें की इस Xiaomi 17 Ultra को 15 से 25 दिसम्बर के बीच प्री आर्डर लिया जायेगा. साथ ही 26 दिसम्बर को इस फ़ोन को रिलीज़ किया जा सकता है. इस 17 अल्ट्रा में 200 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी कैमरा होगा. यह कई वैरिएंट में उपलब्ध होगी. लोअर मॉडल जैसे 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 80 हज़ार के आसपास हो सकती है वहीँ टॉप मॉडल 16GB RAM और 1TB स्टोरेज की कीमत 95 हज़ार के आसपास हो सकती है. टिपस्टर के अनुसार यह प्राइस 15 अल्ट्रा से मिलती जुलती है.
इस 17 सीरीज में सीरीज में कुछ फ़ोन पहले ही आ चुके है जैसे Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro, and Xiaomi 17 Pro Max. अब 17 Ultra की बारी है. इस फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 5 Elite chipset हो सकती है. वहीँ लगभग 7 हज़ार mAh के आसपास बैटरी होगी.