Overview:

: यह स्मार्टफ़ोन आगामी 25 सितम्बर को लांच होगी

: 66 हज़ार इसकी कीमत होगी.

: MediaTek Dimensity 8400 Ultra SoC प्रोसेसर के साथ 5500 mAh की बैटरी होगी.

Xiaomi का अब तक का सबसे प्रीमियम स्मार्टफ़ोन है Xiaomi 15T. यह फ़ोन आगामी 25 सितम्बर हो पुरे दुनिया में लांच होने वाली है. Xiaomi 14T के मुकाबले इस फ़ोन में कई नई फीचर ऐड किये गए है. इसके दो वर्शन होंगे. साथ ही तगड़ी बैटरी के साथ लांच होगी. हमने इस विषय पर पहले भी जानकारी दी थी.

इस प्रीमियम फ़ोन की कीमत 66 हज़ार हो सकती है.

यह नया स्मार्टफ़ोन भारत में लगभग 66 हज़ार रुपया के मिलेगा. दाम के साथ इस शानदार फ़ोन की कई जानकारी सामने आई है. हालाँकि Xiaomi ने अपने X हैंडल के जरिये ज्यादा जानकरी साझा नहीं की बल्कि एक फोटो लगा कर उसके कुछ स्टार दिखाए. उनमे कुछ जानकारी छिपी हुई है. लेकिन प्रत्यक्ष रूप से Xiaomi ने कुछ भी फीचर नहीं बनाया है.

इससे पहले वाले मॉडल Xiaomi 14T और Pro में भी 2 मॉडल लांच हुए थे. इसलिए इस लेटेस्ट फ़ोन में भी दो मॉडल लांच हो रहे है. पहला Xiaomi 15T और दूसरा Xiaomi 15T Pro. जाहिर है की Pro मॉडल ज्यादा महंगा और उसमे ज्यादा फीचर होगा.

15T और Pro की बात करे तो दोनों में अलग अलग चिपसेट होगी और दोनों की बैटरी और चार्जिंग स्पीड भी अलग अलग होगा. इसके अलावा बाकि सभी फीचर एक जैसे ही होंगे.

जानकारी के मुताबकि पहले वैरिएंट में 12GB RAM और 256 GB स्टोरेज होगी. डिस्प्ले में स्क्रीन 6.83 इंच की होगी साथ ही AMOLED भी होगी.

क्या क्या होंगे फीचर

सबसे खास इसका चिपसेट तो इस प्रीमियम फ़ोन में MediaTek Dimensity 8400 Ultra SoC का चिपसेट लगे हुए है. इस फ़ोन में 5,500 mAh की बैटरी हो सकती है. साथ ही 67 W की चार्जर होगी होगी. रियर कैमरा 50 + 50 मेगापिक्सेल का होगा वहीँ फ्रंट कैमरा 32 MP का होगा.

ज्यादातर जानकारी की अभी पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन X हंडल के जरिये Xiaomi कुछ अधूरी जानकारी साझा की गई है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...