Overview:
: Xiaomi 15T और 15T Pro का लॉन्च 24 सितंबर को जर्मनी में होगा.
: इस फ़ोन का टैगलाइन "far closer" रखा गया है.
: 15T में Dimensity 8400 और Pro मॉडल में Dimensity 9400+ की उम्मीद है.
Xiaomi कंपनी का नया लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन लांच होने की तारीख की घोषणा कर दी गई है. इस फ़ोन का इंतजार कई महीने से किया जा रहा था. लेकिन अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. Xiaomi के इस नए स्मार्टफ़ोन की दो वैरिएंट है. पहला Xiaomi 15T और दूसरा Xiaomi 15T Pro.
Xiaomi ने X पर 24 सितम्बर की घोषणा कर दी
अभी कुछ ही देर पहले Xiaomi ने अपने X पर इस बात की पुष्टि की है की आगामी 24 सितम्बर को इंतजार हो रहने फ़ोन Xiaomi 15T के सीरीज को लांच कर दी जाएगी. उस पोस्ट में एक फोटो भी दिखाया गया है जिसमे लिखा हुआ है टैग लाइन “FAR Closer”.
Xiaomi 15T की कीमत
जी हाँ दोस्तों यह Xiaomi 15T सीरीज की फ़ोन अब जल्दी ही 24 तारीख को लांच हो जाएगी. अब चलिए इस फ़ोन के कुछ फीचर की बात करे लेते है. ऐसा माना जा रहा है की 15T Pro की कीमत लगभग 89,990 हो सकती है और 15T की कीमत 67,990 इतना होगी.
वहीँ Xiaomi की 14 सीरीज की फ़ोन भी काफी अच्छी मानी जाती है. इस सीरीज में Xiaomi 14 , 14 Ultra और 14 Pro शामिल है. इस फ़ोन में 5000 mAh बैटरी और 50 MP कैमरा है.
15T और प्रो के फीचर
अगर इसके लेटेस्ट फ़ोन Xiaomi 15T और 15T Pro की बात करे तो Pro में 50 MP फ्रंट कैमरा है तो 15T में मात्र 32 MP कैमरा है. प्रो में वायरलेस चार्जर सपोर्ट है तो 15T में नहीं हिया. प्रो में 5500 mAh बैटरी है तो 15T में 5000 mAh बैटरी है. दोनों ही में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. लेकिन दोनों की कैपेसिटी अलग अलग है. प्रो 90W की चार्जर सपोर्ट करता है तो दूसरा वाला मात्र 67 वाट की चार्जर सपोर्ट करता है.
X में माध्यम से कंपनी ने यह जानकारी दी है की यह Xiaomi 15T और 15T Pro का लांच जर्मनी के मुनीच में होगा. वहीँ अगर हम इस फ़ोन के दिमेंसिटी की बात करे तो 15T में Dimensity 8400 और Pro मॉडल में Dimensity 9400+ हो सकती हिया. आब आगे देखते है क्या मिलता है. अब इस फ़ोन को पाने का इंतजार 24 सितम्बर तक करना होगा. उसके बाद आपको आसानी से यह फ़ोन मिल सकती है.