दिल्ली में हाल ही में 40 और इलेक्ट्रिक बस की सौगात दे दी गई है. धीरे धीरे दिल्ली में इलेक्ट्रिक बस की संख्या बढाई जा रही है. उम्मीद यह की जा रही हैकि दिल्ली में आने वाले कुछ वर्षो में कुल 8000 इलेक्ट्रिक बस की संख्या हो जाएगी. ये सभी इलेक्ट्रिक बस आजादपुर टर्मिनल पर लगाये गए फिर वहां से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. अब जैसे जैसे इलेक्ट्रिक बस की संख्या बढ़ रही है वैसे वैसे बस टर्मिनल पर चार्जिंग की सुविधा के साथ अन्य सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है.
जानकारी मिली है की पिछले 8 महीने में कुल 1400 इलेक्ट्रिक नई बस दिल्ली में आई है. लोगो को तब से काफी सहूलियत मिलनी शुरू हुई है. यह भी जानकारी मिली की पिछले 11 वर्षो में केवल 2 हज़ार बस ही चालू की गई और अब महज 8 महीने में 1400. इसका मतलब यह हुआ की इस बार दिल्ली के इलेक्ट्रिक बस की संख्या काफी तेजी बढ़ी है.
नए जानकारी के अनुसार नया बस टर्मिनल पर यात्री केलिए आराम करने कि सुविधा से लेकर बस के रख रखाव , चार्जिंग, लोगो के बैठने की व्यवस्था साथ ही खाने पिने का पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ सभी बस डिपो पर और बस अड्डा पर शौच की भी व्यवस्था पर जोर दिया है. कई तरह की बाते सुनी जा रही है जैसे आने वाले कुछ सालों राजधानी दिल्ली को EV कैपिटल बनाने की दिशा में तेजी से कदम उठाये जा रहे है. इस तरह से दिल्ली देश की इलेक्ट्रिक व्हीकल कैपिटल बन जाएगी. अगर हम वर्तमान की बात करे तो इस वक्त दिल्ली में कुल 3500 के आसपास इलेक्ट्रिक बस चल रही है. लोगो से सुना गया है दिल्ली के बस की काफी किल्लत है. ऐसे में बीते दिन 40 और इलेक्ट्रिक व्हीकल की शुरुआत काफी राहत का काम करेगी.
वर्ष 2026 के अंत तक दिल्ली में कुल 6000 इलेक्ट्रिक बस की संख्या होने वाली है. दिल्ली के इसी वर्ष एक मिनी इलेक्ट्रिक बस की भी शुरुआत की गई है. इस बस का नाम DEVi बस है. यह बस उन जगह के लिए उपयोगी हो रही जहाँ पर छोटी छोटी गलिया है. सकरी और तंग गलियों में DEVi मिनी बस आराम से जा रही है. यह बस भी एक इलेक्ट्रिक बस है.