Water Sports Zone in Patna: दोस्तों पटना बिहार की राजधानी अब एक नया मनोरंजन स्थल बन गया है .जहां आप गोवा के जैसा एक्साइटिंग वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं. बिहार टूरिज्म द्वारा शुरू की गई इस नई पहल के तहत पटना के दीघा में एक शानदार वॉटर स्पोर्ट्स क्षेत्र का उद्घाटन किया गया है.
वही यह वॉटर स्पोर्ट्स क्षेत्र जिसे जॉन ड्रीम वर्ल्ड के नाम से जाना जाता है. यहाँ आप जेट अटैक नाम की पैकेज का आनंद ले सकते हैं. जो केवल 500 रुपये में दो लोगों के लिए उपलब्ध है.साथ ही अगर आपको पानी में अधिक आनंद लेना है. तो आप मोटर वोट सवारी भी कर सकते हैं.
साथ ही आपको बता दे कि मोटर वोट में चार सीटें होंगी. और इसकी किराया सिर्फ 250 रुपये होगी. वही आपको बता दे कि इस मनोरंजन क्षेत्र का उद्घाटन दीघा ब्रिज के पास हुआ है. और बिहार टूरिज्म ने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है.
इस तरह पटना में एक नया मनोरंजन स्थल का उद्घाटन होने के साथ ही नागरिकों को गोवा जैसा एक्साइटिंग अनुभव मिलेगा. इस स्थान पर वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद लेकर लोगों को एक नया अनुभव मिलेगा. जो उन्हें याद रहेगा और उनके जीवन को रंगीन बनाएगा.