Vivo X300 Ultra यह फ़ोन चाइना के एक सर्टिफिकेसन साईट पर लिस्ट हुए देखा गया है. विवो कंपनी अब X सीरीज में एक और एंट्री देने वाली है. वो स्मार्टफ़ोन होगा X300. दरअसल X200 फ़ोन में काफी अच्छा था. X200 स्मार्टफ़ोन की कीमत लगभग 65,999 की है. इस कीमत में 256 GB की स्टोरेज के साथ 12 GB RAM मिलता है. लेकिन अब विवो X सीरीज में नया लांच कर रही है. vivo X300 Ultra के बारे में साईट में कुछ चार्जिंग को लेकर जानकारी मिल रही है.

जानकारी है की यह फ़ोन 100W के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आ रहा है. इस फ़ोन में कुल 7000 mAh की बैटरी हो सकती है. Vivo X300 Pro की कीमत लगभग 1 लाख है. इस रकम में 512GB स्पेस और 16GB RAM मिलता है. इसका Ultra मॉडल अगले वर्ष जनवरी से मार्च में लांच होने की सम्भावना है.

बता दें की इसी सीरीज की Vivo X300 और X300 Pro दोनों भी फ़ोन भारत में आ चुकी है. प्रो वाले वैरिएंट में 6.78 इंच का स्क्रीन दिया गया है. ऑपरेटिंग सिस्टम इस फ़ोन में OriginOS 6, Android 16 दिया है. इस प्रो फ़ोन में Dimensity 9500 है बैटरी इसमें 6510mAh और 90 W का चार्जर है. लेकिन यह नया लांच होने वाला फ़ोन Vivo X300 Ultra की कई फीचर काफी अपग्रेडेड है. बैटरी भी काफी तगड़ी 7000 mAh की होगी और चार्जर 100 W का होगा.

इस Ultra वाले मॉडल में Snapdragon 8 Elite Gen 5, Octa Core, 4.6 GHz Processor हो सकता है. 200 MP का कैमरा हो सकता है. 12 GB से इसकी RAM शुरू होगी. वैसे तो इस X सीरीज में कई फ़ोन है. उन सभी फ़ोन में से कुछ के नाम यहाँ अंकित किये गए है. X200 FE, X Fold5, X200 Pro, X200, X100, X Fold3 Pro, X100 Pro, X90 Pro, X90, X80, X80 Pro, X70 Pro, X70, X60 Pro+, X60 Pro, X60, X50 Pro, X50, X50 Lite, X21.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...