Vivo ने अपने तरफ से एक और स्मार्ट फ़ोन लेकर आया है Vivo t4x 5g जो की प्रोफमेंस और इसके फीचर्स काफी अच्छी दी गयी है आइये इस स्मार्ट फ़ोन के बारे में पूरा विस्तार से जाने-
सबसे पहले इस स्मार्ट फ़ोन की डिस्प्ले की बात करे तो इसमे 6.72 इंच का और IPS LCD पैनल मिलता है यह 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और 1050 की ब्रेटनेस के साथ धुप में भी विजिबल है.
ऐसा लगता है की Vivo ने कीमत को कम रखने के लिए IPS LCD पैनल चुना है क्योकि 15 हजार तक के बजट में हमें OLED पैनल स्मार्ट फ़ोन देखने को मिल जाता है अगर आपको सिर्फ एक अच्छी डिस्प्ले से मतलब है और OLED का होना या फिर न होना आप के लिए मायने नहीं रखता तो Vivo T4x 5g आपको निराश नही करेगा.
चिपसेट और सॉफ्टवेर आपको इस फ़ोन में mediatak dimensity 7300 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिस बजट में यह फ़ोन आता है उसके हिसाब से 4 नेनोमीटर पर बना ये चिपसेट अच्छा है हलाकि एक चीज जो Vivo t4x 5g में दी गई है लेकिन 20 हजार वाले स्मार्ट फ़ोन में भी देखने को नही मिलता है वो है ufs 3.1 फ़ास्ट स्टोरेज का इस्तेमाल इस वजह से आप फ़ोन use करते है तो कभी लैग या हैंग होने जैसे समस्या नही देखने को मिलेगी.
एक और अच्छी बात ये है की इस स्मार्ट फ़ोन का बेस वेरिएंट 6gb+12gb के कोम्बिनेशन के साथ आता है एसे में अगर आप सिर्फ बेस वेरिएंट ही लेना चाह रहे है तो 128gb की स्टोरेज तो आपको मिलेगी ही इसे 8gb+128gb और 8gb और 256gb वेरिएंट में भी लाया गया है.
कैमरा प्रोफमेंस आपको रियर में दो कैमरा देखने को मिलेगा इसमे मेन कैमरा 50mp का दिया गया है और वही दुसरे कैमरा 2mp का देखने को मिलेगा अगर कैमरा का क्वालिटी की बात करे तो 50mp का मेन कैमरा होगा.
सेल्फी कैमरा 8mp का सेल्फी कैमरा दिया है यह ठीक-ठाक सेल्फी ले लेता है. अब बात करते है इस स्मार्ट फ़ोन का बैटरी बैकअप की इसमे आपको 6500mah की बड़ी बैटरी के साथ देखने को मिलेगा और साथ में 44w का चार्जर मिल जाता है.
इस बैटरी के साथ अगर आप normal use करोगे तो आपको दो दिन का बैटरी बैकअप आराम से दे सकता है अगर आप गेमिंग के लिए फ़ोन इस्तेमाल करते है तो भी एक दिन का बैकअप आपको आराम से मिल जायेगा.