देश में अब तक कई वन्दे भारत चेयर कार ट्रेन चलाई जा चुकी है. उन सभी ट्रेन में अभी तक सोने की व्यवस्था नहीं है. सिर्फ बैठ कर यात्रा किया जा सकता है. लेकिन अब स्लीपर वन्दे भारत ट्रेन की ट्रायल लगातार की जा रही है. उम्मीद की जा रही है की अब जल्दी ही यह स्लीपर लक्ज़री ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगेगी. ऐसा माना जा रहा है की सबसे पहला स्लीपर वन्दे भारत ट्रेन महाराष्ट्र के मुंबई से गुजरात के अहमदाबाद के बीच चल सकती है. हालाँकि की अभी तक ऐसी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन जानकारी के अनुसार यही पहली स्लीपर रूट हो सकती है.

दरअसल कई जगह पर वन्दे भारत की ट्रायल की जा रही है. अभी हाल ही में राजस्थान के कोटा में बना ट्रायल पथ पर वन्दे भारत ट्रेन 180 से भी ज्यादा की रफ़्तार से चली. वहीँ स्लीपर वन्दे भारत ट्रेन या तो दिसम्बर महीने में या फिर अगले वर्ष 2026 में शुरू हो सकती है. यह देश की पहली लक्ज़री स्लीपर ट्रेन होगी. जिसकी अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. एवरेज में ट्रेन 120 से 130 की रफ़्तार से चलेगी. मतलब यह की मुंबई से अहमदाबाद पहुचने में लगभग 4 घंटे का समय लग सकता है. इससे पहले इसी वर्ष के जनवरी में पहले भी इसकी ट्रायल की जा चुकी है. उस वक्त कुल 5 घंटे 25 मिनट लगे थे. लेकिन इस बार के ट्रायल में मात्र 4 घंटे लगे है.

इस ट्रायल के वक्त ट्रेन में 16 स्लीपर कोच लगे थे. इनमे से 11 कोच 3 टियर AC के कोच थे वहीँ 2 टियर के 4 कोच थे और 1 वातानुकूलित कोच फर्स्ट क्लास के लगे थे. इस वन्दे भारत ट्रायल के दौरान कोच के अन्दर मूवमेंट काफी स्टेबल थी. जो लोग ट्रायल में हिस्सा लिए थे उनका कहना है की अन्दर में काफी कम्फर्ट था. इस ट्रेन कई ऐसे फीचर है जो अभी तक किसी दुसरे भारतीय ट्रेन में नहीं देखे गए है. बर्थ काफी आधुनिक और आरामदायक के साथ बाथरूम काफी अपडेटेड है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...