दिल्ली एनसीआर के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगो को रोजाना राजधानी आने जाने के लिए अब 2 न्यू मेमू ट्रेन चलाई जा रही है. इस पैसेंजर मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया गया. उद्घाटन के दौरान रेल मंत्री अश्नावी वैष्णव मौजूद थे. उन्होंने दोनों ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. और दिल्ली और शामली के बीच ट्रेन का शुभारम्भ किया. यह उद्घाटन उत्तर प्रदेश के बरौत रेलवे स्टेशन पर किया गया.
इन दोनों ट्रेन में पहली ट्रेन दिल्ली जंक्शन से शामली के लिए चलेगी और दूसरी ट्रेन दिल्ली शाहदरा से शामली के लिए चलेगी. दिल्ली से शामली जाने वाली ट्रेन का नंबर 64033 और 64034 है. यह ट्रेन पुरानी दिल्ली से चलकर कुल 2 घंटा 35 मिनट में कुल 94 किलोमीटर की दुरी तय करती है. इस मेमू ट्रेन की एवरेज स्पीड 36 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. यह ट्रेन पुरानी दिल्ली से चलने के बाद दिल्ली शाहदरा जंक्शन, गोकुलपुर साबोली हॉल्ट, नोलि, खेक्रा, बागपत रोड, बरौत, कासिमपुर खेरी, कंधला, शामली के रूट पर चलेगी.
दूसरी ट्रेन है 64035 और 36. यह ट्रेन दिल्ली के शाहदरा से चलती है. यह ट्रेन भी मेमू ट्रेन है और उत्तर प्रदेश के शामली तक जाती है. Delhi Shahdara – Shamli MEMU ट्रेन कुल 2 घंटे में 88 किलोमीटर की दुरी तय करके उत्तर प्रदेश के शामली तक जाएगी. यह ट्रेन दिल्ली शाहदरा जंक्शन, गोकुलपुर साबोली हॉल्ट, नोलि, खेक्रा, बागपत रोड, बरौत, कासिमपुर खेरी, कंधला, शामली जैसे स्टेशन पर रूकती है. इस ट्रेन का एवरेज स्पीड 44 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से होगी. इस तरह से दो मेमू ट्रेन दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच चलाई जा रही है. इस ट्रेन से उनको सबसे ज्यादा फायेदा होगा जो लोग रेगुलर इस रूट पर आवागमन करते है.