TVS ने Ronin Agonda Edition लांच कर दिया है. इस नए एडिशन की कलर कॉम्बिनेशन और ग्राफ़िक्स ने लोगो का दिल जीत लिया है. आपको बता दें की TVS ने MotoSoul 2025 में इस एडिशन को लांच किया है. यह बाइक TVS Ronin के बेस वैरिएंट पर आधारित है. नए रंग और शानदार ग्राफ़िक्स से यह बाइक काफी शानदार हो गई है. हालाँकि TVS Ronin बाइक 1,25,690 की कीमत से शुरू हो जाती है. लेकिन इस नए वाले TVS Ronin Agonda Edition को 1,30,990 एक्स शोरूम प्राइस के साथ लांच किया गया है.

दरअसल यह बाइक युवाओं के बीच काफी फेमस है. क्योकि यह बाइक में फ़ोन अलर्ट से लेकर LCD कंसोल और ब्लूटूथ जैसे फीचर भर भर कर दिए गए है. हालाँकि इस Agonda एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इंजन वही 225.9 cc का रहेगा. अन्दर की मैकेनिक में कोई बदलाव नहीं है. सिंगल सिलिंडर के साथ वही 5 गियर बॉक्स वाला होगा यह बाइक. इसलिए तो कीमत में भी सिर्फ 5 हज़ार रूपये की बढ़ोतरी की गई है. लेकिन देख्नते में बाहरी बॉडी की डिजाईन में काफी बदलाव देखने को मिलेगा.

इस सेगमेंट की दूसरी बाइक जैसे Bajaj Avenger और Royal Enfield वालों को थोड़ी सी मार्केट पर यह बाइक असर कर सकती है. नया वाला एडिशन रेट्रो मॉडर्न डिजाईन के साथ आ रहा है. माइलेज की बात करे तो यह बाइक माइलेज भी लगभग 42 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक दे सकती है. वर्तमान में इस बाइक के कुल 6 वैरिएंट है. Ronin Base – Lighting Black इसकी कीमत 1,25,690 हैं. इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीँ इसी वैरिएंट में अलग तरीके से पेश की गई Ronin Agonda Edition. इसके टॉप मॉडल Ronin Top की कीमत है 1,60,140 रुपया. इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी रोबस्ट है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...