Overview:

: TVS Orbiter एक्स शोरूम प्राइस 99,900 है जबकि ओन रोड प्राइस 1,07,436 होगी.

: एक ही वैरिएंट है और 7 रंग में उपलब्ध है

TVS की न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होने वाली है. इसका प्राइस 99,900 से शुरू हो रही है. हालाँकि इस प्राइस रेंज में कई और स्कूटर है लेकिन यह TVS Orbiter कई मायने में दुसरे स्कूटर से ख़ास है.

अभी पिछले दिनों हमने देखा की TVS अपने iQube में स्मार्टवाच के साथ लॉच कर रही है. अब TVS अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आ रही है. TVS लगातार अपने ग्राहकों के लिए कुछ नया करती रहती है. TVS Orbiter एक बार फुल चार्ज हो जाने पर कुल 158 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैक्सिमम स्पीड लगभग 68 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

EMI और डाउनपेमेंट पर क्या करने होंगे

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए आप मात्र लगभग 5 हज़ार के डाउन पेमेंट देकर EMI पर भी खरीद सकते है. तीन वर्ष के लिए EMI 3,427 देनी होगी. वर्तमान में इस Orbiter इलेक्ट्रिक स्कूटर का सिर्फ एक ही वैरिएंट लांच हुआ है. और उस वैरिएंट की कीमत होगी 99,990 रुपया.

यह 6 रंगों में उपलब्ध होगी. स्टेलर सिल्वर, कॉस्मिक टाइटेनियम, ब्लू, सुन्ब्रुस्त, कॉपर कलर, ग्रे जैसे कलर में उपलब्धि होंगे. इसके बैटरी की कैपेसिटी 3.1 kWh है. 0 से 80% स्कूटर चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लग जाता है. इसमें CBS ब्रकिंग सिस्टम है और ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.

वार्रेंटी का क्या सीन है

TVS के इस स्कूटर में मोटर की वार्रेंटी 3 साल की है और बैटरी की भी वार्रेंटी 3 वर्ष की है या भी 50,000 किलोमीटर ड्राइव तक है. शहर के लोगो केलिए यह स्कूटर का बेहतर होगी. इसकी एक्स शोरूम प्राइस तो आपने देखा लेकिन इस स्कूटर की ओन रोड प्राइस 1,07,436 होगी.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...