Overview:

: Jupiter की नई स्पेशल एडिशन लांच हुई है.

: यह सबसे महँगी जुपिटर स्कूटर है. कीमत लगभग 93 हज़ार है.

: अब यह स्कूटर OBD-2B compliance के साथ आ रही है.

पिछले एक दो महीने से कई बाइक और कार कंपनी ने अपने स्पेशल एडिशन लांच करने लगी है. इस बार TVS ने अपने सबसे फेमस स्कूटर का स्पेशल एडिशन 2025 लांच किया है. यह स्पेशल एडिशन है TVS Jupiter Stardust Black Special Edition. नार्मल स्कूटर के मुकाबले ये वाली थोड़ी महँगी है.

यह सबसे टॉप मॉडल है सबसे ज्यादा दाम है

जहाँ TVS Jupiter की प्राइस लगभग 83 हज़ार है वहीँ इस स्टारडस्ट स्पेशल एडिशन की कीमत 93 हज़ार है. ये एक्स शोरूम की कीमत है. तो क्या क्या खासियत है इस स्पेशल एडिशन में आइये जानते है.

इस स्पेशल एडिशन को दुसरे नार्मल स्कूटर से थोडा अलग बनाया गया है. वैसे तो इस स्कूटर के 5 से 6 वैरिएंट है लेकिन यह स्टारडस्ट एडिशन Disc SXC वैरिएंट से भी ऊपर का मॉडल है. इसको पूरी तरह से काला रंग से पेंट किया गया है. कहा जा रहा है की यह 2025 का मॉडल सबसे महंगा मॉडल है.

माइलेज भी इसकी काफी शानदार है

स्कूटर की टॉप स्पीड वही पुराने वाले मॉडल के जैसे रहेगी. साथ माइलेज भी 53 KMPL ही रहेगी. इतनी ही पुराने वाले की है. स्पेशल एडिशन देखने में काफी आकर्षक है. TVS की लोगो को ब्रोंज़े फिनिश के साथ कुछ इस तरह लगाया गया है की यह स्कूटर पूरी तरह से प्रीमियम लुक देती है. इसी के टक्कर की स्कूटर Honda Activa है, लेकिन इस मॉडल के लांच होने Activa के सेल पर असर हो सकता है.

इंजन भी 113.3cc का है पुराने वाले मॉडल की तरह. मेचानाकाल्ली कोई चेंज नहीं की गई है. लेकिन आपको बता दें की आज से लगभग 5 महीने पहले ही TVS Jupiter में OBD-2B compliance लगा दी गई है. दरअसल गाइडलाइन के बाद सभी स्कूटर को OBD-2B compliance में अपग्रेड किया जा रहा है.

पॉवर ओन और ऑफ़ करने के लिए बटन दिए गए है लेकिन किक स्टार्ट नहीं है. एक बार में इस स्कूटर के टंकी के कुल 5 लीटर फ्यूल भरे जाते है. मतलब कैपेसिटी इसकी 5 लीटर की है. ब्रेक की बात करे तो लोवर मॉडल में ड्रम ब्रेक दिए गए है लेकिन टॉप मॉडल में डिस्क ब्रेक है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...