पिछले महीने की इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री की रिपोर्ट आ गई है. जी हाँ bikewale से जानकारी है की पिछले महीने नवम्बर में TVS Electric की स्कूटर भारतमें सबसे ज्यादा सेल हुए है. दरअसल हौंडा और Ola का मार्केट का अच्छा खासा दबदबा है लेकिन अब TVS की स्कूटर खेल बदलती नज़र आ रही है. इसके अलावा Ather और Bajaj भी पिछड़टी हुई नजर आ रही है. नवम्बर में TVS ने अक्टूबर के मुकाबले 7.5% की ग्रोथ दिखाई है.

पुरे सेल चार्ट में TVS टॉप पर बना हुआ है. इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में TVS ने नवम्बर महीने में कुल 30,347 EV यूनिट सेल की है. जानकारी हो की कुल 116,982 यूनिट इलेक्ट्रिक दो पहिया का सेल हुआ है जिसमे TVS ने कुल 30 हज़ार से ज्यादा यूनिट बेच डाली है. मार्केट में कुल 26% शेयर पर TVS का कब्ज़ा हो गया है. दुसरे कंपनी की बात करे तो बजाज , Ather , Ola और हीरो के सेल में गिरावट आई है. TVS के सेल में लगभग 7.5% का उछाल आया है.

TVS की कई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग काफी पसंद कर रहे है. उन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में से TVS iQube और TVS Jupiter लोगो की पहली पसंद बन गई है. अब तल TVS Jupiter की इलेक्ट्रिक अवतार भी आने वाला है. साथ ही TVS Jupiter की CNG भी आने वाला है. इलेक्ट्रिक वाले की कीमत 1,10,000 से शुरू होगी. यह अगले वर्ष फरबरी में लोच होगी साथ ही CNG वाले की कीमत 90,000 से शुरू होगी. यह भी वर्ष 2026 के दुसरे सप्ताह में लांच होगी. TVS की इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में TVS iQube, TVS Orbiter, TVS X लोगो को बहुत भा रहा है.

TVS की सभी इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन में से TVS X सबसे ज्यादा कीमती है. इसकी कीमत  2,63,880 है. यह स्कूटर 140 km की ड्राइविंग रेंज देती है. साथ यह स्कूटर 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. इसमें 11 kW का बैटरी लगा हुआ है साथ ही यह 105 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चल सकती है. यही कारण है की लोग TVS के दो पहिया इलेक्ट्रिक स्कूटर को खूब पसंद कर रहे है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...