TVS कंपनी अपने Apache मॉडल की 20 साल गिरह मना रहा है. इससे पहले सबसे तगड़ी दो पहिया वाहन कंपनी TVS अपने दुसरे अपाचे मॉडल की इसी तरह नया एडिशन निकाला था. अब TVS Apache RTX 300 की बारी है. शुरुआती जानकारी के अनुसार इस नए वाले मॉडल के फीचर में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. बल्कि कुछ डिजाईन और कलर कॉम्बिनेशन ही बदले गए है. TVS ने Apache मॉडल की कुल 20 वर्ष पुरे कर लिए है. इस अवधी में कंपनी में शानदार उपलब्धि हासिल की है. खास कर युवाओ में एक अलग ही पहचान बना लिया है.

वैसे तो इस Apache RTX 300 के कुल 3 मॉडल उपलब्ध है. पहला base वैरिएंट , दूसरा टॉप वैरिएंट और तीसरा BTO वैरिएंट. अब एक नया Apache RTX 300 20th Anniversary Edition आ रहा है. इसके प्राइस BTO से ज्यादा हो सकते है. BTO वैरिएंट का एक्स शोरूम प्राइस 2,29,000 है. तो हो सकता है की 20th एडिशन वाले का भी प्राइस 2 -4 हज़ार ऊपर हो. लेकिन अभी तक TVS कंपनी के तरफ से ऐसी कोई पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन bikedekho के अनुसार इस नए वाले के दाम 2,34,000 हो सकते है. इस बाइक के सभी मॉडल में 299.1 cc के इंजन लगे हुए है और सभी बाइक की अधिकतम स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है.

इस शानदार बाइक में डबल डिस्क ब्रेक लगे हुए है. base वैरिएंट की कीमत 1,99,000 से शुरू हो जाती है. वहीँ मात्र 6200 रुपया EMI पर आप यह बाइक घर ला सकते है. नए 20th Anniversary Editions में कुछ खास फीचर नहीं जोड़े गए है. बस कुछ डिजाईन और रंग में बदलाव किया गया है. देश में कई बाइक हिया जो इसके टक्कर की है जिसमे Hero XPulse 210 और Suzuki V-Strom SX STD जैसी बाइक शामिल है. इनका भी प्राइस इसी 2 लाख की रेंज में है.

इस एनिवर्सरी वाले मॉडल में black-gold livery जैसे डिजाईन मिल रहे है. इस बाइक की माइलेज 32 किलोमीटर प्रति लीटर के आसपास होती है. इसमें 6 मैन्युअल स्पीड होती है. हालाँकि अभी तक कंपनी ने ज्यादा जानकारी रेवेल नहीं की है. आने वाले समय में पूरी जानकारी मिलेगी.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...