आप इसी बाइक ढूंढ रहे है जिसमें रेसिंग का दम, स्टाइल का तड़का और रोज की जिंदगी का भरोसा- तीनों एक साथ मिल जाए तो TVS Apache RTR 160 नाम जरूर दिमाग में आता ही होगा Apache सीरीज भारत में सिर्फ बाइक नहीं है फैनबेस है और RTR 160 उसी का सबसे शानदार मॉडल है इस बाइक में आपको 159.7 cc का इंजन मिलता है तो आईए इसके वैरिएंट ओर इंजन की क्षमता के साथ माइलेज के बारे में विस्तार से बात करे कलर से लेके कीमत की जानकारी.

इसमें मिलता है 159.7cc का इयर कुल्ड इंजन जो शहर की ट्रैफिक हो या हाइवे की खुली सड़क हर जगह रिस्पोंसिव लगता है इसका पिकअप तेज है इसलिए सिंगनल से स्टार्ट करते ही आगे निकले का मजा ही अलग है TVS फ्यूल injection और glide throgh ट्रैफिक जैसी टेक्नोलॉजी रोज के इस्तेमाल में काफी मदद करती है कम एक्सलेटर पर भी आसानी से बाइक चलती है इसमें मिलने वाला LED हैडलैंप, स्पोर्टी टैंक और एन्जॉस्ट नाट इसे और भी पहचान देने लायक बनाते है इस बाइक की माइलेज की बात करे तो यह 61 से 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है इसमें 5 स्पीड मैनुअल है RTR 160 बाइक का वजन 137 किलोग्राम है इसकी फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 12 लीटर है जो आपको 750 किलोमीटर तक का माइलेज देगी जब आप इसके फ्यूल टैंक को फूल कर देंगे

TVS Apache RTR 160 बाइक की एक्स -शोरूम की कीमत 1,08,749 है अगर आपके पास एक साथ पैसे नहीं है तो आसान EMI पर आप इस बाइक को घर ला सकते है बात करे इसकी फाइनेंस की तो आप 10,000 से 20,000 तक की डाउन पेमेंट पर 3,731 रुपए मासिक EMI पर घर लाईए

यह बाइक आपको 8 अलग- अलग रंगों में उपलब्ध है जो Racing Red, T Grey,Gloss Black, pearl white, matte Blue, Glossy Black, Matte Black और Black Champagne Gold Livery हैं RTR 160 के सेगमेंट के मुकाबला में Hero एक्सट्रीम 160r 4V और Yamaha F2 Fi है जो इस दोनों बाइको से बेस्ट है आपको TVS Apache RTR 160 डेलीयूजर और राजमार्ग कामों के लिए बाइक आपका बेस्ट चॉइस है