Overview:

: TVS Apache RR310 के टॉप मॉडल पर 21,759 दाम कम हुआ.

: Ronin पर 14,300 दाम कम हुआ

नई GST नीति अब लागु हो चुकी है. रोजमर्रा के वास्तु अब सस्ते हो गए है. रेगुलर हाउस होल्ड के आइटम अब पहले से कम दाम में मिलेंगे. उसी तरह अब नई GST के तहत वाहनों के दाम भी कम हुए है. आज हम TVS के दो बाइक के नए प्राइस की चर्चा करेंगे.

TVS Apache RR310 और RTR310 का नया दाम

सबसे पहले बात करते है TVS Apache RR310 और RTR310 की. तो GST के नई दरे के बाद RR310 के सभी अलग अलग मॉडल पर अलग अलग दाम कम हुए है. RR310 के लोअर मॉडल पर 21,759 रुपया कम हुआ है वहीँ सबसे टॉप मॉडल पर 26,000 रुपया कम हुआ है. अब इस बाइक की प्राइस 2,56,275 से शुरू हो रही हिया. वहीँ टॉप एन्ड की प्राइस 3,10,823 है.

वहीँ TVS Apache RTR310 की प्राइस 2.21 लाख से शुरू हो रही है. इस बाइक पर 18,750से 24,860 रूपये तक कमी आई है. लेकिन इस बाइक की एक एनिवर्सरी मॉडल भी लांच हुई है जिसकी कीमत 2.86 लाख है.

इन दोनों बाइक की माइलेज लगभग 30 से 35 kmpl के आसपास है. दोनों भी बाइक में 312cc की इंजन लगी है. दोनों ही बाइक युवाओ में काफी लोकप्रिय है. बाहर से देखने पर यह बाइक काफी स्टाइलिश लगती है.

TVS Ronin GST नया दाम

दुसरे तरफ TVS की एक और बाइक है TVS Ronin इस बाइक पर भी GST के नए रेट लागु हो चुके है. इस बाइक पर कुल 14,300 का फायेदा हो रहा है. पहले यह बाइक 1,35,990 की थी लेकिन अब यह बाइक 1,24,790 से शुरू हो रही है. लोअर वैरिएंट पर 11,200 का दाम कम हुआ है और टॉप मॉडल पर 14,300 का. इस बाइक में 225.9cc का इंजन है वहीँ माइलेज 42 kmpl का होता है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...