जिन लोगो को कैफ़े रेसर बाइक पसंद आती है उन लोगो के लिए Triumph ने एक शानदार बाइक लांच कर दी है. यह बाइक Triumph Thruxton 400 है. दरअसल अब इस मोटरसाइकिल के कई टेस्ट भी किये जा चुके है. आज इस आर्टिकल में सभी बात समझेंगे.

इस बाइक Triumph Thruxton 400 का डिजाईन भी काफी शानदार रखा गया है. इसके राउंड हेड लाइट इस बाइक को दूसरों से काफी अलग बनाता है. इसके इंजन काफी पावरफुल है. 400 cc का इंजन लगा हुआ है. सबसे सामने इस बाइक के मुड़ा हुआ विंडस्क्रीन दिए गए है.

इसके दाम की बात करे तो एक्स शोरूम प्राइस इसका 2.74 लाख से शुरू हो जाता है. लेकिन जैसा इस बाइक की परफॉरमेंस , डिजाईन और डिमांड है उस हिसाब से यह प्राइस ठीकठाक लग रही है. माइलेज के मामले यह बाइक मात्र 27 किलोमीटर प्रति लीटर के आसपास माइलेज दे रही है. साथ ही इस बाइक का फ्यूल टैंक 350 किलोमीटर तक का है. टेक्नोलॉजी के फीचर में LED लाइटिंग के साथ ड्यूल चैनल ABS और सेमी डिजिटल एनालॉग भी दिया गया है.

Thruxton 400 की स्पीड आसानी से 100 KM/hour पहुच जाती है. इसमें 6 गियर बॉक्स दिए गए है. वजन इस बाइक का लगभग 183 kg है. वर्तमान में इस बाइक के सिर्फ एक ही वैरिएंट लांच हुए है. उस वैरिएंट का नाम है Thruxton 400 Standard. इस वैरिएंट में डिस्क ब्रेक के साथ एलाय व्हील भी दिया गया है. अगर कोई व्यक्ति इस बाइक को EMI पर लेना चाहता है तो यह बाइक आपको 9,422 प्रति महीने के हिसाब से घर ला सकते है.

अगस्त महीने में इस बाइक को लांच किया गया था. तब से लेकर आज तक इस बाइक की अच्छी खासी डिमांड देखि जा रही है. यह Thruxton 400 Standard दूसरी बाइक Triumph Scrambler 400 से बेहतर मानी जा रही है. अभी यह बाइक 4 कलर में उपलब्धि हो रही है.