Overview:

: 2026 के मार्च में Triumph अपने 350cc के सेगमेंट में एक और बाइक लांच कर लेगी.

: अभी इस बाइक का बाइक फाइनल नहीं हुआ है.

Triumph Speed 400 की अपार सफलता के बाद अब बजाज ने सोचा है की वो एक 350 cc की एक बाइक मार्केट में उतारेगी. Triumph ने इस बाइक पर काम भी शुरू कर दिया है. ख़बरों की माने तो यह बाइक अभी इस वर्ष लांच नहीं होगी बल्कि अगले वर्ष लांच होगी.

इस इस बाइक का कोई भी नाम तय नहीं हुआ है. सिर्फ इतना पता है की यह Triumph का नया बाइक 350cc इंजन की होगी और अगले वर्ष मार्च के आसपास लांच होगी. Triumph के पास कई बाइक जो काफी लोकप्रिय है. उन सभी में से Triumph Speed 400 सबसे प्रमुख मानी गई है. Bikewale के एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बाइक प्रति महीने 3,500 यूनिट सेल हो जाती है.

न्यू Triumph की बाइक से Royal Enfield Classic 350 को मिलेगी कम्पटीशन

यह नई बाइक Royal Enfield Classic 350 के कम्पटीशन में लाइ जा रही है. वर्तमान में यह Classic 350 लोगो के बीच सबसे पसंदीदा बुलेट में से एक है. इसकी कीमत ओन रोड लगभग 2 लाख के आसपास है.

बजाज लगातार अपने प्रमुख बाइक में बदलाव करती रहती है. पिछले महीने की बात है की Speed 400 की प्राइस में कुल 4,177 रुपया की बढ़ोतरी कर दी गई थी. अब इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 2,50,551 है. लेकिन फीचर में कोई बदलाव नहीं था.

एक लाख 25 हज़ार की कीमत हो सकती है.

Triumph की 2026 वाली नई बाइक एक मिड रेंज वाली बाइक होगी. वैसे तो कीमत की अभी कोई चर्चा नहीं है लेकिन अनुमान है की इसी कीमत लगभग 1 लाख 25 हज़ार के आसपास होगी. इस 350 cc वाली की बाइक में 400cc single-cylinder का ही इस्तेमाल होगा. लेकिन उसमे थोडा मॉडिफिकेशन होगा. बाकि चीज़ लगभग Triumph Speed 400 जैसा ही होगा.

वहीँ इस कम्पनी के सबसे शानदार बाइक Triumph Scrambler 400X अगले वर्ष 2026 में एक नए रंज Orange shade के साथ लांच करने वाली है. लेकिन अभी सिफ UK में लांच होगी. सिर्फ कलर भी बदला गया है बाकि सभी फीचर पहले जैसे रहेंगे.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...