अमूमन देश की राजधानी दिल्ली से जयपुर जाने में लगभग 4 से 4.5 घंटे का समय तो लग ही जाता है. लेकिन अब कुछ ऐसा किया गया है की यह 4 घंटे का समय घटकर मात्र 2.5 घंटे का हो जायेगा. नए एक्सप्रेसवे का चालू भी कर दिया गया है. बता दें की राजस्थान में बांदीकुई से जयपुर के बीच एक एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा होकर उसे चालू भी कर दिया गया है. इस एक्सप्रेसवे की लम्बाई लगभग 67 किलोमीटर है. यह एक एक्सेस कण्ट्रोल एक्सप्रेसवे है. इससे दिल्ली बांदीकुई और जयपुर की दुरी में कमी आई है.
इसके उद्घाटन के बाद लगभग 4 घंटे की यात्रा मात्र ढाई घंटे में समाप्त हो रही है. सभी यात्रियों को लगभग एक से डेढ़ घंटे की बचत हो रही है. इस एक्सप्रेसवे को 2,016 करोड़ की लागत से बनाया गया है. यह एक्सप्रेसवे 4-लेन ग्रीनफील्ड परियोजना के तहत बनाया गया है. सबसे खास बात यह है की इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से नेशनल हाईवे 48 और 21 पर ट्रैफिक दबाब कम हो गई है. दिल्ली से जाने वाले जयपुर और फिर वहां से दुसरे राज्यों जैसे गुजरात जाना भी आसान हो गया है. इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे को भी डायरेक्ट कनेक्टिविटी मिल रही है.
बांदीकुई एक्सप्रेसवे के बाद अब जयपुर जाने के लिए दो विकल्प मिल गया है. पहला तो यही दिल्ली जयपुर हाईवे और एक और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से भी आप जा सकते है. साइबर सिटी गुरुग्राम से बांदीकुई जयपुर जाने में अब लोगो को काफी सहूलियत हो रही है क्योकि राजस्थान के बांदीकुई से जयपुर की दुरी मात्र 30 मिनट की रह गई है.
यह एक्सप्रेसवे राजस्थान के दौसा जिलें में 32.7 किलोमीटर है तो वहीँ जयपुर में 34.1 किलोमीटर पड़ता है. इस एक्सप्रेसवे पर गति सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार रखी गई है. इसमें 1 रेल ओवरब्रिज (ROB), 2 बड़े ब्रिज, 13 छोटे ब्रिज, 2 फ्लाईओवर और 5 इंटरचेंज बना है.