Train Cancelled: दोस्तों रेलवे प्रबंधन ने मोतिहारी-सुगौली रेलखंड के बापूधाम मोतिहारी और सेमरा स्टेशन के बीच डबल लाइन बिछाने के कार्य को पूरा करने के बाद डबल लाइन को जोड़ने का निर्णय लिया है. बता दे की इस कार्य के दौरान 14 और 15 मार्च को नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा.

वही इस कार्य के कारण 13 से 16 मार्च तक 12 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही आपको बता दे कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. 14 और 15 मार्च को सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनें भाया सीतामढ़ी, रक्सौल, सगौली के रास्ते चलाई जाएगी.

इसके साथ ही 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस और 13021 मिथिला एक्सप्रेस के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. सप्तक्रांति एक्सप्रेस को 15 मार्च को नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी के रास्ते मुजफ्फरपुर जाना होगा. जबकि मिथिला एक्सप्रेस को 15 मार्च को रक्सौल के रास्ते हवड़ा से मुजफ्फरपुर जाना होगा.

साथ ही 13022 मिथिला एक्सप्रेस 19038 अवध एक्सप्रेस 15555 बापूधाम-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और 15201 पाटलिपुत्र-बगहा एक्सप्रेस के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है. मुख्य संरक्षा आयुक्त कोलकाता ने मोतिहारी सेमरा सेक्शन का निरीक्षण कर ट्रायल लेने का निर्देश दिया है. ताकि होली के मौके पर यात्रियों को कोई असुविधा न आए.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...