Overview:
: Tata Harrier का नया पेट्रोल वर्जन
: 2 ADAS के साथ Maruti Suzuki e Vitara
यह साल यानी की साल 2025 खत्म अब खत्म होने वाला है और नया साल मतलब 2026 आने वाले है. लेकिन उससे पहले ही दिसंबर महीने में भारत के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में नई कारों की एंट्री होने वाली है. भारत में दिसंबर के महीने में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से लेकर पेट्रोल SUVs के शानदार लॉन्च होने वाली है. ऐसे में अगर आप भी साल के आखिरी महीने में नई SUV खरीदने वाले है तो यह आपके लिए काम की खबर है क्यूंकि आज हम आपको Maruti की e-Vitara से लेकर Tata की नई petrol SUVs तक कई सारे नये ऑप्शंस बताने वाले है.
Maruti Suzuki e Vitara
Maruti की e Vitara दिसंबर महीने में भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्केट में एंट्री करने वाली है. Maruti की तरफ से इस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को नये HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है. जोकि Maruti Suzuki e Vitara को बिशेष कर बैटरी-इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए तैयार किया गया है. Maruti के इस प्लेटफार्म की सबसे खास बात यह है की इसके फ्लैट फ्लोर लेआउट, हाई-वोल्टेज सेफ्टी स्ट्रक्चर और कॉम्पैक्ट ओवरहैंग्स, जो केबिन के भीतर ज्यादा जगह देंने वाली है. Maruti Suzuki e Vitara दो बैटरी ऑप्शन 49 kWh और 61 kWh के साथ मार्केट में एंट्री करने वाली है. बड़ा वाला बैटरी एक बार चार्ज होने पर 500 किमी की रेंज दे सकता है. Maruti की e Vitara को दोनों वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा.
Tata Safari का पेट्रोल वर्जन
भारत की घरेलू वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स 9 दिसंबर को SUV Safari का नया पेट्रोल वर्जन मार्केट में लाने वाली है. Tata Safari के पेट्रोल वेरिएंट को उन ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रख कर विकसित किया है जो रिफाइनमेंट, कम NVH लेवल और अधिक स्मूद ड्राइविंग को पसंद करते है. टाटा की नई Safari Petrol में नया 1.5-लीटर Hyperion टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया गया है. Tata Safari इंडियन मार्केट में Hyundai Alcazar और Mahindra XUV700 जैसे SUVs को कड़ी टक्कर देगी. इतना ही नही यह कार उन ग्राहकों को भी पसंद आएगा जो 7-सीटर SUV की तलास कर रहें है.
Tata Harrier का नया पेट्रोल वर्जन
Tata की एक और कार साल के आखिरी महीने में एंट्री करने वाली है वो है Tata Harrier का नया पेट्रोल वर्जन. कंपनी Harrier को भी Hyperion टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी. खास बात यह है की Tata Harrier अपने सेगमेंट में पहले से ही कड़ी मजबूत है. अब कंपनी Harrier, पेट्रोल वर्जन के आने से उन ग्राहकों तक पहुंच बना सकेगी जो लंबे समय से इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे.