Overview:

: दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर पूर्वी चम्पारण में
: महावीर मंदिर ट्रस्ट के सौन्ज्य से

बिहार में बहुत बड़ा दुनिया का सबसे विशाल मंदिर का निर्माण किया जा रहा है जो की बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया गाँव में हो रहा है जो की यह मंदिर का निर्माण राजधानी पटना स्थित महावीर मंदिर ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है आपको बता दूँ की इस मंदिर की लंबाई ~ 1080 फीट है वहीँ इसकी चौड़ाई 540 फीट के आस-पास होगी 350 फीट से भी ऊंचा इसका ऊँचाई है 12 शिखर इसमें होंगे इस मंदिर में 33 फीट ऊँचा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग स्थापित किया जाएगा.

इसके बन जाने से पूर्वी चम्पारण सहित पुरे बिहार को भी फायदा मिलेगा इसके आस-पास पैसा का इको सिस्टम घूमेगा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा इतना ही नहीं यह दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर भी हो जाएगा जो की लम्बाई चौड़ाई और ऊँचाई सब में यह सबसे अधिक हो जाएगा अभी कम्बोडिया में स्थित अंकोरवाट का मंदिर सबसे बड़ा है लेकिन इसका निर्माण हो जाने से यह उपाधि उससे खत्म हो जाएगा और यह उपलब्धि बिहार को हाथ लगेगा.

यह मंदिर हिन्दू धर्म के लिए बहुत बड़ा स्थल साबित होगा जहाँ तरह-तरह के देवी-देवता आपको देखने को मिलेंगे राम सीता के साथ सबसे ख़ास की इस मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग भी स्थापित किया जायेगा जो की अपने आप में बहुत अजूबा होगा उसके लिए भी तैयारियां शुरू कर दी गई है यह शिवलिंग साउथ में बनेगी जो की बनकर तैयार भी हो गई है और अब बिहार के लिए रवाना हो चुकी है.

जो की 33 फीट ऊँचा, लगभग 210 टन वजन वाला यह शिवलिंग होगा यह मंदिर लोगों को अतीत से जोड़ेगा अयोध्या में स्थित राम मंदिर के तर्ज़ पर किया जा रहा है लेकिन उससे भी भव्य तरीके से इसका निर्माण किया जा रहा है और इसका निर्माण पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के द्वारा करवाया जा रहा है.

जमीन पर पैर रख कर, आसमान नापना है |