Overview:
: 2 वेरिएंट 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM
: 7000mAh का तगड़ा बैटरी मोटो के इस मोबाइल में
: बेहतर कैमरा और तगड़ा लुक कई कलर में उपलब्ध
बहुत सारे लोग को मोटोरोला का फोन बहुत पसंद होता है इसका वजह है मोटो पुराना और भरोसेमंद कंपनी है और तरह-तरह के फोन बाज़ार में लेकर आते रहती है अपने ग्राहकों के डिमांड पर मोटो एक और नया और तगड़ा फोन लेकर आ रही है जो की Moto G57 है इस फोन का जान इसका बैटरी है जो की 7000mAh है इसमें फ़ास्ट चार्जिंग भी मिलेगी इससे यह कम समय में चार्ज तो होगी ही वहीँ अधिक क्षमता के वजह से अधिक दिन भी चलेगी दावा किया गया है 2 दिनों तक आराम से यह फोन चलेगी.
Moto के इस मोबाइल में वैसे तो फीचर्स के कोई कमी नहीं है लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में अगर हम बात करें तो मोटो के G57 स्मार्टफोन में 6.72 इंच का बढ़िया डिस्प्ले दिया गया है एवं इसके साथ ही 8GB RAM और 128 स्टोरेज और एक और जिसमें 8GB RAM के साथ 256 स्टोरेज भी दिया गया है अच्छा कैमरा क्वालिटी भी दिया गया है.

कब होगी भारत में लांच Moto G57 फोन
Moto G57 फोन की कीमत अलग-अलग वेरिएंट की अलग-अलग हो सकती है लेकिन शुरुआत की कीमत 15 हजार से भी कम कीमत में इसकी शुरुआत हो जाएगी हलांकि भारत में कब तक लांच होगी इसकी कोई तय तिथि सामने नहीं आई है लेकिन अनुमानित तिथि के बारे में बताया गया है की 24 नवंबर को इस मोबाइल का एंट्री भारतीय मार्किट में हो सकती है उसके बाद आप इसे अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफार्म या अपने नियरशॉप के साथ मोटोरोला के अधिकारिक वेबसाइट पर से भी परचेज कर सकते है.
मोटोरोला के इस मोबाइल में जो फीचर्स दिया जाएगा उसमें आपको Fingerprint साइड में देखने को मिल सकती है जो की स्विच बटन पर अब आमतौर पर दी जाती है इसका कैमरा भी बेहतरीन होने वाला है जो की 50 MP के साथ 1440p@30fps का मिलेगा इसके अलावा LED flash भी आपको देखने को मिलेगा.