Vivo S50: यह फ़ोन Vivo की S सीरीज की पहली फ़ोन होगी. इससे पहले विवो ने Y सीरीज, T सीरीज, V सीरीज, X सीरीज जैसी अच्छी अच्छी फ़ोन लांच की थी. अब विवो S सीरीज की पहली फ़ोन लांच कर रही है. इस कड़ी में दो फ़ोन आने वाले है. पहला Vivo S50 और दूसरा Vivo S50 Pro Mini. इस फ़ोन के बारे में 360gadgets वेबसाइट से खबर मिल रही है की यह चीन के वेबसाइट पर लिस्ट हो गई है. कुछ खबर और है की भारत में यह Vivo S50 Pro Mini नाम से लांच होगी और दुसरे जगह Vivo X300 FE के नाम से लांच होगी.
6,500 mAh की बैटरी लगी होगी जिसमे 90 वाट का तार वाला चार्जर सपोर्ट करेगा. साथ ही 40 वाट का वायरलेस चार्जर सपोर्ट करेगा. S50 में 4 कलर और Pro Mini में भी 4 कलर में उपलब्ध होगी. ब्लैक , पर्पल, और कॉन्फेशन कलर को प्राइम रखा गया है. ऑपरेटिंग सिस्टम इस विवो के स्मार्टफ़ोन में Android 16 रहेगा. इसमें दो सिम लगेंगे. मेन कैमरा ट्रिपल रहेगा. जिसमे 2 कैमरा 50 MP का होगा और 1 कैमरा 8 MP का सेंसर होगा. साथ ही सामने वाला फ्रंट सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का होगा.
मेमोरी और RAM की दृष्टि से कई वैरिएंट उपलब्ध होंगे 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दूसरा वैरिएंट 12GB+512GB और टॉप वैरिएंट में 16GB+512GB स्टोरेज उपलब्ध होंगे. दोनों मॉडल के अलग अलग डिस्प्ले साइज़ होंगे. Vivo S50 का स्क्रीन साइज़ 6.59-inch रहेगा वहीँ Vivo S50 Pro Mini का स्क्रीन साइज़ 6.31-inch रहेगा. प्रोसेसर दोनों मॉडल के अलग अलग होंगे. जानकारी है की Vivo S50 में प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3 होगा और Vivo S50 Pro Mini का Snapdragon 8 Gen 5 होगा.