TATA ने अकेले ही देश की सभी दिग्गज कंपनी के प्रसिद्द मॉडल को कम्पटीशन देने की ठान ली है. TATA Sierra के आते ही Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Victoris ये तीनो मॉडल के बिक्री पर काफी असर होगा. दरअसल लोगो में सिएरा को लेकर भी काफी क्रेज है. हुंडई की Creta का यह TATA Sierra की कार प्राइम कॉम्पिटिटर है. अब इसके कुछ लेटेस्ट खबर आ रही है की यह कार अब डीलर के पास पहुच चुकी है.

इस कार को पाने के लिए कुछ लोगो ने उन ऑफिसियल तरीके से बुकिंग भी करा रखी है. ऑफिसियल बुकिंग 16 दिसम्बर से शुरू की जाएगी. लेकिन Sierra को शोरूम में जगह मिल गई है. अब लोग इसे सामने से देख सकते है. यह एक compact SUV है जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई है. लोग इसकी कीमत से काफी खुश है क्योकि यह SUV मात्र 11.49 लाख से शुरू हो रही है. cardekho के अनुसार यह गाड़ी हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ के डीलर के पास पहुच चुकी है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 18.49 लाख है.

सबसे खास बात इस गाड़ी की यह है की यह डीजल और पेट्रोल दोनों में उपलब्ध होगी. इसके 5 सीटिंग कैपेसिटी होगी. ग्राउंड से काफी ऊँचा होगा क्योकि ग्राउंड क्लियरेंस 205 mm का होगा. इंजन इस वाहन में 1497 cc के लगे होंगे. सबसे बेस मॉडल है इसका Sierra Smart Plus. यह गाड़ी मैन्युअल और पेट्रोल में उपलब्ध है. सबसे टॉप मॉडल का नाम है Sierra Accomplished Plus TGDi इसकी प्राइस 19.49 लाख है. यह आटोमेटिक पेट्रोल जिसकी माइलेज 29 किलोमीटर प्रति लीटर तक आंकी गई हिया. इस वाहन का सबसे बड़ा आकर्षण है इसका सनरूफ. इस सेगमेंट में यह सबसे बड़ा सनरूफ दे रही है.

पुरे बोनेट पर LED वर्क और 19-inch का dual-tone एलाय व्हील भी इसे काफी प्रीमियम बनाती है. इंटीरियर काफी प्रीमियम दिया गया है. JBL sound system के अलावा कई ऐसे फीचर है जो सिर्फ 50 लाख से ऊपर के फ़ोन में मिलती है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...