Realme Narzo 90 5G : पिछले एक महीने से इस फ़ोन की चर्चा सभी टेक ग्रुप पर की जा रही है. NARZO सीरीज की यह सबसे किफायती फ़ोन मानी जा रही थी. इसके कैमरा, बैटरी और RAM प्रोसेसर की जानकारी निचे लेते है.

इस फ़ोन को भारत में आज ही 16 दिसम्बर को Realme Narzo 90 5G लांच कर दिया गया है. इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत यह है की यह फ़ोन दमदार 7,000mAh की बैटरी के साथ लो प्राइस रेंज में आ रही है. इस तगड़ी बैटरी के साथ कुल 60 W का चार्जर भी मिल रहा है.

इस 5G फ़ोन के दो मॉडल आये है. पहला Realme Narzo 90 5G और दूसरा Realme Narzo 90x 5G. इसके बाद RAM और स्टोरेज के आधार पर भी कई वैरिएंट होंगे. तो Narzo 90 में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज में आ रहा है इसकी कीमत मात्र ₹16,999है वहीँ इसका दूसरा वैरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 18,499 रखी गई है.

अब Realme Narzo 90x 5G की बात करे तो 6GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपया होगी साथ ही 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 15,499 रुपया है. मतलब यह की यह फ़ोन 13,999 से शुरू होकर 18 हज़ार तक टॉप मॉडल भी मिल सकती है. सबसे पहले यह Amazon पर सेल के लिए लिस्ट हुई है. आगामी 24 दिसम्बर से यह फ़ोन लोगो को मिलने लगेगी. कैमरा इस फ़ोन का 50 MP का होगा. Narzo 90  Victory Gold and Carbon Black के रंग में मिलेगी और 90x Nitro Blue and Flash Blue रंग में उपलध होगी.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...