Overview:
: 349 cc का दमदार इंजन के साथ
: ₹ 1,49,900 से शुरू हो जाती है
: डबल डिस्क ब्रेक के साथ
Royal Enfield Hunter 350 किसी परिचय का मोहताज नहीं है यह बाइक अपने बेहतरीन तगड़े इंजन के साथ और अन्य फीचर्स के लिए जानी जाती है 349 cc का सिंगल सिलेंडर यह बाइक आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराता है इस बाइक में आपको 27 नैनोमीटर टार्क के साथ 20.21 PS का पॉवर भी देती है ५ स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स सिस्टम के साथ इसमें कई से और ऐसे फीचर्स है जो बाकियों से इसे ख़ास बनाती है.
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
- ट्रिपमीटर डिजिटल होंगे
- ओडोमीटर डिजिटल होंगे
- सिंगल सीट होगी
- डिस्प्ले
- शिफ्ट लाइट के साथ और चीजें

3 प्रमुख वेरिएंट और उसके कीमत…
यह बाइक 3 प्रमुख वेरिएंट में उपलब्ध है जो की शुरूआती कीमत पर रेट्रो वेरिएंट आपको महज ₹ 1,49,900 से शुरू हो जाती है मिड / मेट्रो वेरिएंट की कीमत लगभग ₹ 1.70-1.76 लाख है वहीँ टॉप मॉडल मेट्रो रिबेल की कीमत लगभग ₹ 1.81 लाख पड़ता है यह बाइक लम्बी यात्रा के लिए बेस्ट मणि जाती है इससे आप आराम से लम्बी दुरी का सफर कर सकते है अच्छे सड़को पर यह 40 किलोमीटर प्रतिलीटर तक के माइलेज देने में सक्षम है.
7 रंगों में यह बाज़ार में उपलब्ध है जो की इसे और आकर्षक बनाती है और इन सातों रंगों में से London Red कलर जो की हर किसी को आसानी से पसंद आ जाती है और लोगों की पहली पसंद भी है इसके टक्कर में भी कई ऐसे बाइक है जो बाज़ार में पोपुलर है जिसमें Bullet 350 यह बाइक Rs.1.84 के शुरूआती कीमत से शुरू होती है और 2.30 तक के कीमत तक टॉप मॉडल का प्राइस जाता है.
इसके अलावा दूसरा है Ronin बाइक जो की Rs.1.50 के प्राइस से शुरूआती वेरिएंट शुरू होती है वहीँ इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.88 लाख तक जाती है. इसके अलावा एक और बाइक है जो काफी चर्चा में रहती हा बुलेट का ही Classic 350जो की इस बाइक का शुरूआती कीमत Rs.2.07 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 2.45 लाख तक जाती है.