Overview:
: कई बड़े शहर का नाम
: मिलेंगे अत्याधुनिक सुविधा
बिहार अब नए दिशा की तरफ आगे बढ़ चूका है जो की अब बिहार में शानदार ग्रीनफील्ड सिटी का निर्माण भी होने जा रहा है यह ग्रीनफिल्ड सिटी जो होगी वो हर तरह के सुविधाओं से लैस होगी इसमें सड़कें, सीवर, बिजली, पानी, इंटरनेट सब चीजें आसानी से उपलब्ध होगी यूँ कहे तो यह शहर पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी.
सबसे पहले हम आपको उन जिलो का नाम बता देते है जिन १० जिलो को ग्रीन फिल्ड सिटी बनाने की मंजूरी मिली है तो इस लिस्ट में राजधानी पटना के साथ पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा, मुंगेर, सारण, सहरसा, पूर्णिया एवं मधुबनी का भी नाम शामिल किया गया है यह सभी शहर पुरे तरह से समार्ट होंगे और स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम भी यहाँ आपको देखने को मिलेंगे.

इन शहरो में ज्यादा हरियाली, के साथ ज्यदा जगहों पर पार्क भी आपको देखने को मिलेंगे इसके अलावा इसमें अच्छे सड़क से लेकर बेहतर बिजली पानी तक के सुविधा भी आपको मिलेंगे और इन इलाके में आपको रोजगार के मौके भी अच्छे होंगे क्यूंकि यहाँ पर लोग निवेश भी करेंगे और डिजिटल की भी सुविधाओं होगी जहाँ CCTV, Wi-Fi लेस यह शहर होगा.
वहीँ इसके सबंध में बिहार के उधोग मंत्री डाक्टर दिलीप जायसवाल ने बताया है की बिहार अब उधोग के क्षेत्र में अपना पैर पसार रहा है जो की बिहार अब धीरे-धीरे इंडस्ट्री का हब बनते जा रही है यह सभी शहर मेट्रो शहर के तर्ज़ पर डेवलप होगा दुनिया के तमाम तरह के सुविधा होगी.