Bajaj Pulsar 150 2026: यह बाइक भारत की सबसे पसंदीदा बाइक में से एक है. इस बाइक को बजाज कंपनी ने सबसे पहले वर्ष 2001 में लांच किया गया था. तब से लेकर आज तक यह बाइक सभी भारतीयों के दिलो पर राज कर रहा है. इस बाइक में लगातार अपडेट किये गए है. हाल ही में भी इस वर्ष का सबसे शानदार अपडेट के साथ बाइक सभी डीलर के पास पहुच गई है. अब यह New Bajaj Pulsar 150 2026 सामने से ज्यादा शार्प और सभी तरह की आवश्यक LED वर्क किया गया है.

सबसे खास बात यह है की अब यह Pulsar 150 पहले से लगभग 2,500 to ₹3,000 महँगी आएगी. वर्तमान में इस बाइक की कीमत 1,05,144 एक्स शोरूम प्राइस है. नए अपडेट में कई तरह की LED अपडेट दिए गए है. Headlamp, Tail-lamp, Turn indicators ये तीनो अब LED में दिए गए है. साथ ही डेसिंग रिलेटेड कई बदलाव हुए है. नए तरीके का पेंट स्कीम लगाया गया है. बाइक को पूरी तरह से मॉडर्न लुक दिया गया है.

बाइक पहले से ज्यादा दमदार दिखेगी. साथ ही 149.5 cc का इंजन और लगभग 45 की माइलेज इसको सबसे अलग बनाती है. दोनों ही ब्रेक इसमें डिस्क वाले है. ब्रेक के लिहाज से दो मॉडल उपलब्ध है. Pulsar 150 Single Disc और Pulsar 150 Twin Disc जैसे मॉडल उपलब्ध है. दोनों ही मॉडल में लगभग 6 हज़ार रुपया का अंतर है.

बता दें की 150 मॉडल के अलावा एक और Pulsar को अपडेट किया गया है. Bajaj Pulsar 220F को अब नए ग्राफ़िक्स और कलर कॉम्बिनेशन के साथ लाया जा रहा है. साथ ही इस बाइक में dual channel ABS भी दिया गया है. कीमत इस बाइक Pulsar 220F की 1.27 लाख एक्स शो रूम है लेकिन अपडेट के बाद इसकी कीमत 6,000 बढ़ जाएगी.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...