Redmi K90 Ultra : यह फ़ोन REDMI की लेटेस्ट फ़ोन लांच होने वाली है. gizmochina से यह अपडेट मिल रही है की इस फ़ोन में बहुत बड़ी बैटरी होने वाली है. टिपस्टर के अनुसार इस फ़ोन में 10 हज़ार mAh की बैटरी होने वाली है. सिर्फ बैटरी ही नहीं बल्कि इस स्मार्टफ़ोन में कई और शानदार फीचर होने वाले है. जैसे वजह में हल्का और स्लिम साथ ही फ़ास्ट चार्जर की सुविधा के साथ यह फ़ोन आएगी.

यह K 90 फ़ोन इससे पहले वाली Redmi K80 Ultra के आगे की फ़ोन है. बता दें की K80 में मात्र 7400 mAh की बैटरी थी लेकिन इस Redmi K90 Ultra में कुल 10,000 की बड़ी बैटरी है. वर्तमान में किसी भी फ़ोन में ऐसी बैटरी नहीं आती है. इस फ़ोन की थिकनेस मात्र 8.5mm है.

अभी यह फ़ोन भारत में नहीं आई है. मिल रही रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहले इसे चाइना में लांच किया जायेगा. फिर भारत में लाया जायेगा. REDMI ने इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी भी नहीं दी है. K90 Ultra के अलावा दो और वैरिएंट मिलेंगे. जिसमे Redmi K90 and K90 Pro Max मॉडल शामिल है. खबर है की इसके कम्पटीशन में OnePlus भी एक ऐसी स्मार्टफ़ोन लेकर आ रही है जिसकी बैटरी की क्षमता 9,000mAh की होगी. K90 सीरीज में सभी वैरिएंट में अलग अलग बैटरी विकल्प मिलेंगे. K90 Pro Max में 7,560mAh की बैटरी हो सकती है वहीँ K90 में 7,100mAh की बैटरी हो सकती है.

RAM इस फ़ोन में 16 GB होगी. साथ ही प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9-series chipset की होगी. स्टोरेज 1 TB किहोगी. मेन कैमरा 50+ 50 + 8 मेगापिक्सल की होगी. साथ ही सबसे 100W fast charging की सपोर्ट भी मिलेगी.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...