Overview:
: देश का छठा सेमीकंडक्टर प्लांट यूपी में
: इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग पर विशेष रूप से काम होगा
: लोगों को मिलेंगे रोजगार
यूपी का बदलने वाला है तस्वीर दरअसल एक अहम प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश को मिलने जा रहा है जो की देश के छठा सेमीकंडक्टर के रूप में यह सेमीकंडक्टर उत्तर प्रदेश को मिलने जा रहा है जो की इस समय देश में ५ सेमीकंडक्टर है जो गुजरात, असम, उरिषा और छतीसगढ़ का नाम शामिल है.
और यूपी में जो सेमीकंडक्टर लगने जा रही है उसमें इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग पर विशेष रूप से काम होगा मतलब अब भारत का दुसरे देशों पर से भार कम होगा और भारत आत्मनिर्भर भी बन सकेगा केन्द्रीय केबिनेट ने इसकी मंजूरी भी दे दिया है इसमें लाखो करोड़ रूपये तक निवेश होती है और इससे एक बड़ा रोजगार क्रिएट होता है.

सेमीकंडक्टर प्लांट में जो चीजें मुख्य रूप से बनता है उनमें माइक्रोप्रोसेसर प्रोसेसर मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर इत्यादि में काम करता है जो की मूल रूप से सेमीकंडक्टर में ही बनाया जाता है इसके अलावा RAM/ROM चिप्स और इसका इस्तेमाल स्टोरेज और मेमोरी में होता है वहीँ सेंसर भी बनते है जो की मोबाइल, गाड़ी, स्मार्ट डिवाइसेस में इस्तेमाल किये जाते है और IC चिप्स जिसका इस्तेमाल लगभग हर इलेक्ट्रोनिक डिवाइस में किया जाता है.
सेमीकंडक्टर से आएगा आत्मनिर्भरता
अब यूपी में ये सभी चीज का निर्माण होगा तो सामान्य बात है की कम कीमत में इसके यूज होने वाले समान मिलेंगे क्यूंकि पहले दुसरे देश से ट्रांसपोर्ट होकर आता था उसमें जो खर्चा लगता था अब वो बच जाएगा सेमीकंडक्टर का प्लांट जितना अधिक से अधिक संख्या में भारत में लगेगा उतना ही भारत अधिक आत्मनिर्भर बनेगा.
आपको बता दूँ कि यूपी में जो ये सेमीकंडक्टर प्लांट लग रहे है वो जेवर में इसका स्थापना हो रहा है सीधे तौर पर ये 2000 लोगों को रोजगार देगा वहीँ इसके सम्बन्ध में बताया गया है की अगले 2 साल यानि की साल 2027 में यह शुरू हो जायेंगे.