दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर बड़ी अपडेट आ रही है. दरअसल इस एक्सप्रेसवे को बहुत दिनों से इसके उद्घाटन की तारीखों को बढाया जा रहा है. अब एक और नया डेट दे दिया गया है. बताया जा रहा है की यह एक्सप्रेसवे अब अगले वर्ष 2026 के फरबरी माह से पूरी तरह से खुल जायेगा. इससे पहले यह एक्सप्रेसवे साल 2025 के दिसम्बर महीने से पूरी तरह से चालू होने वाला था. लेकिन कुछ कारणों से इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. इस दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की कई खासियत है. निचे हम जानेंगे.
सबसे पहले तो यह जानिए की इस एक्सप्रेसवे पर एशिया का सबसे लम्बा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया गया है. इस एलिवेटेड कॉरिडोर की लम्बाई 12 किलोमीटर है. इस एक्सप्रेसवे की कुल लम्बाई 210 किलोमीटर है. यह रोड दिल्ली से अक्षरधाम से शुरू होकर कई राज्यों से होती हुई उत्तराखंड के देहरादून तक जाती है. यह एक्सप्रेसवे लोगो के समय की काफी बचत करेगी. ऐसा माना जा रहा है की यह एक्सप्रेसवे 6 घंटे की यात्रा को घटाकर मात्र 3 घंटे का कर देगा. वर्तमान में दिल्ली से देहरादून तक जाने में लगभग 6 घंटे से भी अधिक का समय लग जाता है. लेकिन अब इस रोड के बनने के बाद कुल समय मात्र 3 घंटे का होगा.
यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तराखंड तक जाएगी. रस्ते में यह रोड यूपी के बाघपत बरौट शामली सहारनपुर होते हुए देहरादून तक जाएगी. सिर्फ इतना ही नहीं यह एक्सप्रेसवे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से भी कनेक्ट होगी. इसके अलावा यह एक्सप्रेसवे वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से भी जुडाव होगा. इसके निर्माण में कुल लगभग 11.8 हज़ार करोड़ रूपये का खर्च आया है. इस एक्सप्रेसवे को कई फेज में बनाया जा रहा है. पहले फेज में दिल्ली के अक्षरधाम से खेकड़ा तक बनाया गया है. वहीँ दूसरा फेज फिर वह से सहारनपुर तक बनाया गया है. तीसरा फेज सहारनपुर बाईपास और लास्ट में देहरादून तक बनेगा.
दिल्ली से खेकड़ा वाला चरण चालू हो चूका है. उससे आगे का काम अंतिम चरण में है. इसके उद्घाटन के लिए कई बार तारीख को आगे बढाया गया है. लेकिन अब नया तारीख में इस दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को वर्ष 2026 के दुसरे महीने में चालू किया जायेगा.