सबसे पहले TECNO POVA 7 5G स्मार्ट फ़ोन में आपको 6.78 इंच की IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगा। और सही ही 144Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। जो खास कार गेमर के लिए यह काफी अच्छी चीज है। और इसमे 1080×2460 Pixels का सपोर्ट भी मिलता है। और इस फ़ोन में आपको IP64 की रेटिंग देखने को मिलता है जिसकी मदद इस फ़ोन में जैसे पानी धुल वाली चीज से बचाब करता है।

अब कीमत और स्टोरेज और रैम इसमे आपको 8GB रैम + 128GB स्टोरेज यह आपको 14,999 रूपए में देखने को मिलेगा, और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज यह आपको 15,999 रूपए में आपको देखने को मिलेगा।

प्रोफमेंस और प्रोसेसर की बात करे तो इसमे MediaTeK Dimensity 7300 के साथ Octa-Core का पावरफुल CPU प्रोसेसर दिया गया है। जिसकी मदद से आप गेमिंग भी अच्छे प्रोफमेंस के साथ सकते है।

कैमरा सेटअप भी आपको सानदार देखने की मिलने वाला है। जैसे की जो लोग फोटो की शोअकिन है। उनके लिए ये स्मार्ट फ़ोन बेस्ट होने वाला है। क्यों की इस फ़ोन में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसमें आपको AI फीचर्स भी दिया गया है। जिस से आप HD क्वालिटी में फोटो खीच करते है। और इसके साथ ही सेल्फी कैमरा आपको 13MP का देखने को मिलेगा ।

बैटरी और चार्जर इस स्मार्ट फ़ोन में काफी तदरी दी गयी है। जिसमे आपको 6000mAh पावरफुल बड़ी बैटरी दिया गया है,जिस से आप अगर गेमिंग और वीडियो देखते है, तो इसमे आपको बैटरी बैकअप काफी अच्छी देखने को मिलगा। और साथ ही आपको 45W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है।