TATA Sierra 2025 की सबसे प्रतीक्षित लांच थी. लगभग दो वर्षो में TATA के फैन इस Sierra के आने की वेट कर रहे है. दरअसल लोग महिंद्रा स्कार्पियो और हुंडई क्रेटा से थक गए थे तो अब टाटा मोटर्स ने कुछ ऐसा लांच किया की सभ कंपनी वाले देखते ही रह गए. पिछले 25 नवम्बर को यह गाड़ी लांच हुई है. उसके बाद सभी चार पहिया पसंद लोगो के बीच यह कार एकदम से फेमस हो गई.

सबसे पहले यह जान लीजिये की TATA Sierra पूरा ज़माने की एक विंटेज कार थी. टाटा कंपनी ने इस कार को सबसे पहले 1991 में लांच की थी. यह कार भारत में 14 वर्षो तक चली. लोगो ने इसे खूब पसंद किया. फिर 2003 में इसे बंद कर दिया गया. लेकिन अब फिर से इस कार को 2025 के फीचर और आधुनिक रॉयल SUV लुक के साथ लांच किया गया है. इसकी कीमत 11.49 लाख से शुरू हो जाती है. इस सेगमेंट में यह सबसे सस्ती कार मानी जा रही है. यह कई रंग और कई आधुनिक फीचर के साथ आई है.

बीते दिन इस TATA Sierra के सभी वैरिएंट के प्राइस भी लांच किये थे. तो बता दें की इस कार के कुल 17 वैरिएंट है. साथ ही इसकी कीमत 11.49 लाख से शुरू होकर टॉप मॉडल का प्राइस 19.49 लाख है. सभी मॉडल में 1498 cc का इंजन लगा हुआ है. साथ ही यह डीजल और पेट्रोल दोनों में उपलब्ध है. इसके अलावा कई ऐसे फीचर दिए गए है जो अभी तक स्कार्पियो और क्रेटा में नहीं है. वे फीचर सिर्फ प्रीमियम SUV डिफेंडर में मिलती है. इसलिए तो इस कार को मिनी डिफेंडर भी कहा जाने लगा है.

इसमें दोनों मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन दिए गए है. यह कार 4 सिलिंडर की है. वर्तमान में इसे SUV केटेगरी में रखा गया है लेकिन इसमें अभी सिर्फ 5 लोग ही बैठ सकते है. भविष्य में लास्ट रो में सीटिंग अरेंजमेंट हो सकती है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 205 mm है. 3 स्क्रीन वाली डैशबोर्ड दिया गया है. सभी स्क्रीन अलग अलग ऑपरेट हो सकती है. इसमें आटोमेटिक क्रूज़ कण्ट्रोल और क्लाइमेट कण्ट्रोल दिया गया है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...