Overview:
: मुंबई से दरभंगा के लिए हवाई सेवा
: बिहार में शुक्रवार को 22 उड़ानें रद्द कर दी गईं.
इंडिगो एयरलाइन्स अपने आंतरिक संकट के कारण इन दिनों पुरे देश में छाया हुआ है. इतना ही नही इंडिगो की लगातर हवाई सेवा कैंसिल हो रही है. ऐसे में अब एक और एयरलाइन्स लोगों को राहत देंने वाली है. स्पाइसजेट ने शुक्रवार को कहा की वह दिल्ली और मुंबई से बिहार के दो प्रमुख शहरों- पटना और दरभंगा के लिए नई हवाई सेवा शुरू करने जा रहा है. ध्यान देंने वाली बात यह है की यह हवाई सेवा 6 दिसंबर से शुरू हो चुकी हैं, जिससे लोगों को राहत मिलेगी और वो आसानी से सफर कर पाएंगे.
दिल्ली और मुंबई से पटना-दरभंगा के लिए फ्लाइट
सबसे पहले राजधानी दिल्ली से बिहार के लिए उड़ाने शुरू की गई है, जो नए उड़ान के अनुसार दिल्ली-पटना, दिल्ली-दरभंगा, मुंबई-पटना और मुंबई-दरभंगा रूट पर अतिरिक्त हवाई सेवा शुरू कर दी गई हैं. स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या एसजी 176 दिल्ली से शाम 7:15 बजे उड़ान भरेगी और रात 9:05 बजे पटना पहुंचेगी. ठीक ऐसे ही माया नगरी मुंबई से पटना आने वाली उड़ान एसजी 336 दोपहर 3:55 बजे हवाई सफर के लिए उड़ेगी और शाम 6:40 बजे पटना पहुंचेगी.
मुंबई से दरभंगा के हवाई सेवा
बिहार से मुंबई के लिए दूसरी हवाई सेवा, ये उड़ाने दरभंगा के लिए है. इससे पहले एक हवाई सेवा दिल्ली और मुंबई के बीच शुरू कर दी गई हैं. यह विमान यानी की दिल्ली से एसजी 495 दोपहर 1:40 बजे हवाई सफर के लिए उड़ान भरेगी और 3:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इतना ही नही एक और फ्लाइट मुंबई से एसजी 252 सुबह 9:30 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 12 बजे दरभंगा लैंड करेगी. जोकि इसको लेकर स्पाइसजेट का कहना है कि यह हवाई सेवा लोगों की भीड़ न लगे इस लिए शुरू की गई जोकि इससे यात्रीयों को बहुत राहत भी मिलेगी.
चलिए अब जानते है आखिर इंडिगो को लेकर देश भर में चर्चा क्यूं हो रही है. इंडिगो के उड़ानें प्रभावित होने का असर बिहार के सभी चार एयरपोर्ट्स पर देखने को मिल रहा है. आज यानी की शुक्रवार को पटना, दरभंगा, गया और पूर्णिया एयरपोर्ट्स से कुल 22 उड़ानें रद्द कियब गया. इसी से आप सोच सकते है की एयरपोर्ट पर कितना भीड़ लगा होगा. इसमें सबसे ज्यादा पटना एयरपोर्ट से12 फ्लाइट्स कैंसिल कर दिया गया. ध्यान देंने वाली बात यह है की कई लोग घंटों तक एयरपोर्ट पर फंसे और आखिरकार अंतिम समय में लोगों को यात्रा रद्द करनी पड़ी. हार कर घर लौटना पड़ा.