Overview:

: Amazon पर फेस्टिवल डिस्काउंट शुरू हो चूका है.

: सबसे ज्यादा डिस्काउंट स्मार्टफ़ोन पर मिल रही है.

: Samsung Galaxy M06 5G पर 42% की छुट है.

भारत में अब पर्व और त्यौहार का टाइम शुरू होने वाला है. आने वाले 2 महीने फेस्टिवल से भरा हुआ है. जैसे में ऑनलाइन शौपिंग वाले कई सामान पर भारीभरकम डिस्काउंट दे रहे है. सबसे ज्यादा डिस्काउंट स्मार्टफ़ोन पर मिल रहा है.

कई ऐसे भी स्मार्टफ़ोन है जिनपर लगभग 10 हज़ार से भी ज्यादा का ऑफर है. RedMi , सैमसंग , One Plus के साथ साथ एप्पल के iPhone पर भी छुट दिए गए है.

One Plus के लगभग सभी मॉडल पर डिस्काउंट ऑफर है. 13s पर लगभग 7 हज़ार का डिस्काउंट है क्योकि One Plus 13s की ओरिजिनल कीमत 54,999 है जबकि सेल में कीमत 47,999 ही रह गई है. सेल में OnePlus Nord 5 की कीमत मात्र 28,749. इसी तरह कई फ़ोन में डिस्काउंट है.

वहीँ दूसरी ओर iQOO Neo 10R 5G की ओरिजिनल कीमत 33,999 है लेकिन डिस्काउंट में 21% के साथ अब कीमत मात्र 26,999 रह गई है.

सैमसंग की स्मार्टफ़ोन की बात करे तो Samsung Galaxy M06 5G पर भी अच्छा डिस्काउंट है इस फ़ोन पर कुल 42% का डिस्काउंट है. इसकी वैसे कीमत 15,499 है लेकिन डिस्काउंट में बाद कीमत मात्र 8,999 रह गई है.

Realme NARZO 80 Pro 5G पर भी छुट आया है. इस Amazon Great Indian Festival 2025 में तो फ़ोन काफी सस्ते हो गए है. Narzo पर कुल 27% का डिस्काउंट है. इस फ़ोन की कीमत 23,999 थी लेकिन अब घटकर मात्र 17,498 रह गई है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...