Overview:

: Honda CB350 और Jawa 350 के कम्पटीशन में आई Meteor 350.

: प्राइस तीनो बाइक की लगभग एक जैसे.

: स्टाइल और लुक तीनो के अलग अलग.

भारत में रॉयल एन्फ़िएल्द का एक और नई शानदार बाइक बीते दिन लांच हो गई है. उस शानदार बाइक का नाम है Royal Enfield Meteor 350. यह बाइक कई आकर्षक फीचर के साथ लांच हुआ है. 7 नए रंग और 2 लाख से कम कीमत है. अब डिटेल में जानेंगे.

Honda CB350 और Jawa 350 को तगड़ी कम्पटीशन

मार्केट में इस Meteor 350 के कम्पटीशन के तो कई बाइक है लेकिन Honda CB350 और Jawa 350 सबसे प्रमुख मानी जा रही है. इन तीनो बाइक की फीचर और प्राइस लगभग एक जैसे है. इन तीनो बाइक में तगड़ी कम्पटीशन होने वाली है.

इंजन लगभग एक जैसे

Royal Enfield वाले बाइक में 349.34 cc का इंजन लगा हुआ है. जबकि Jawa के बाइक में 334 cc और Honda के बाइक में 348.66 cc का इंजन है.

तीनो बाइक की कीमत की बात करे तो Meteor 350 की कीमत 1,95,762 है वहीँ जावा वाले की कीमत 1,98,000 और 2,14,505 कीमत Honda CB350 की है. लगभग 15 से 20 हज़ार रुपया हौंडा वाले बाइक की ज्यादा है.

शायद ज्यादा कीमत होने का प्रमुख कारण माइलेज होगी क्योकि Honda वाले बाइक की माइलेज 35 kmpl है. रॉयल एन्फ़िएल्द वाले की माइलेज 30 के आसपास होगी.

Royal Enfield Meteor 350 वैरिएंट और प्राइस

Royal Enfield Meteor 350 में कुल 4 वैरिएंट है. इसकी प्राइस 1 लाख 95 हज़ार से शुरू होकर 2 लाख 15 हज़ार तक जाती है. सभी वैरिएंट में डिस्क ब्रेक है. लोअर मॉडल में एलाय व्हील लगे है तो टॉप मॉडल में स्पोक व्हील लगे है.

5 गियरबॉक्स के साथ है. फ्यूल टंकी की कैपेसिटी 15 लीटर की है. यह बाइक कुल 7 रंग में उपलब्ध है.
ग्रे रंग
ऑरेंज
ब्लू
मैट ग्रे
लाल रंग
हरा रंग
और ब्लैक कलर.

3 वर्ष की स्टैण्डर्ड वार्रेंटी दी गई है या फिर 30000 km तक की वारंटी है. 4 बार सर्विस करवाना होगा. LED हेड लाइट दी गई है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...