Redmi 15C 5G फ़ोन सबसे लेटेस्ट रेडमी की सस्ती फ़ोन लांच होने वाली है. यह फ़ोन REDMI 15 सीरीज का एक वैरिएंट है. लेकिन 15 से कम कॉन्फ़िगरेशन और सस्ती होगी. REDMI 15 8GB , 256 GB वैरिएंट की कीमत 16,200 के आसपास है जबकि 15C की कीमत इससे कम हो सकती है. हालाँकि अभी फ़ोन लांच नहीं हुई है जब दिसम्बर में लांच होगी तभी पता चलेगा क्या अच्छा है या क्या बुरा है.

15C फ़ोन 3 वैरिएंट में उपलब्ध होगी. पहली फ़ोन Base variant इस फ़ोन में 4GB RAM और 128GB storage होगी इसकी कीमत ₹12,499 हो सकती है. वहीँ दूसरी फ़ोन इसकी मिडवैरिएंट होगी. मिड वैरिएंट में Mid variant में 6GB RAM और 128GB storage है इसकी कीमत ₹13,999 होगी. वहीँ टॉप मॉडल की बात करे तो 8GB RAM और 128GB storage वाली की कीमत 14,999 रूपये हो सकती है. Redmi टीज़र की माध्यम से धीरे धीरे इस फ़ोन की कई डिटेल को लोगो के समक्ष रख चुकी है. उसी टीज़र में कहा गया है की आगामी दिसम्बर महीने के 3 तारीख को यह फ़ोन लांच हो जाएगी.

इस स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले 6.9-inch LCD होगी. साथ ही HD+ resolution और 120Hz refresh rate के साथ आएगी. जबकि REDMI 15 5G का भी स्क्रीन साइज़ 17.53 cm (6.9 inch) थी. बैटरी दोनों फ़ोन की अलग अलग होगी नए वाले 15C की बैटरी 6000 mAh की होगी वही पहले वाले वैरिएंट की बैटरी 7000 mAh की थी. कैमरा की जानकरी नहीं है वैसे मॉडल 15 में 50MP Rear Camera लगा हुआ था.

Redmi 15C 5G सबसे पहले Amazon पर बिकने के लिए आएगी. यह एक सस्ती और अफोर्डेबल 5G फ़ोन होगी. जिसकी कीमत मात्र 12 हज़ार से शुरू हो जाएगी.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...