Realme Narzo 90: यह फ़ोन 16 को भारत में लांच हों रही है. इस कंपनी का नर्जो सीरीज में अभी 80 वाला कई फ़ोन उपलब्ध है. इसमें realme NARZO 80 Lite, realme NARZO 80 Lite 5G, realme NARZO 80 Pro 5G, realme NARZO 80x 5G जैसे धुरंधर मॉडल उपलब्ध है. लेकिन अब कंपनी एक और मॉडल 90 वाला जल्दी भारत में लांच करने वाली है. gadgets360 के अनुसार यह मॉडल आगामी 16 दिसम्बर को लांच होगी. चलिए इसकी जानकारी लेते है.
इसमें कंपनी दो वैरिएंट लांच करने वाली है और वो है Narzo 90 5G and Narzo 90x 5G. हलाकि realme Narzo 80 की कीमत मात्र 10 हज़ार रुपया थी लेकिन ऐसा माना जा रहा है की यह नया वाला 90 वाला फ़ोन को 17,000 के प्राइस रेंज के साथ लांच किया जायेगा. इस 17,000 में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगी. सबसे पहले यह फ़ोन अमेज़न में सेल के लिए उपलब्ध होगी. यह फ़ोन कम दाम में तगड़ी 7000 mAh की बैटरी दे रही है. ज्यादातर देखा जाता है की 7000mAh की बैटरी सिर्फ 40 हज़ार से ऊपर के प्राइस रेंज वाले फ़ोन में उपलब्ध होती है. लेकिन Realme Narzo 90 मात्र 17 से 18 हज़ार के प्राइस रेंज में तगड़ी बैटरी दे रही है.
चार्जिंग की बात करे तो इसमें 60W का चार्जर मिलेगा. यह फ़ोन 5G फ़ोन होगा. साथ ही इस फ़ोन रिवर्स चार्जिंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी. हालाँकि कंपनी के तरफ से प्राइस की डिटेल अभी नहीं मिली है. 16 दिसम्बर को वो भी पता चल जायेगा.
दोनों मॉडल में अलग अलग तरह का कैमरा होगा Narzo 90 5G में चौकोर स्क्वायर वाला कैमरा लगा होगा वहीँ Narzo 90x 5Gमें दो लेंस वाला रेक्टंगुलर कैमरा लगा होगा. कई जगह इसके बैटरी लाइफ की काफी चर्चा हुई है. तो कहा गया है की Narzo 90 से 143 घंटे की म्यूजिक सुना जा सकेगा साथ ही 8 घंटा गेम खेल सकते है और 28 घंटा लगातार विडियो कॉल कर सकते है. वहीँ दूसरा मॉडल Narzo 90x 5G की एफिशिएंसी पहले वाले से थोड़ी ज्यादा है.