Overview:

: POCO F7 5G में काफी बड़ी बैटरी देखने को मिलता है
: POCO F7 5G में प्रोफमेंस तगड़ी दी गई है
: POCO F7 5G यह फ़ोन गेमिंग के लिए बेस्ट है

सबसे पहले Poco का यह स्मार्टफोन नए स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है। फोन के बैक में आपको दो बड़े कैमरा सेंसर दिखाई देंगे और उसके साथ एक LED फ्लैश लाइट मिलेगा। यह फोन Frost White, Cyber Silver Edition और Phantom Black कलर ऑप्शन में आता है। नए कैमरा डिजाइन की वजह से इसका बैक पैनल देखने में काफी अच्छा लगता है। इसमें ग्लास बैक पैनल दिया गया है। हालांकि, इसमें एल्युमीनियम का फ्रेम दिया गया है, जो इसे प्रीमियम फील करवाता है।फोन के नीचे की तरफ आपको सिम कार्ड स्लॉट, USB Type C चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिए गए हैं। ऊपर की तरफ भी स्पीकर दिया गया है। साथ में IR ब्लास्टर और माइक्रोफोन मिलेंगे। दाहिनी साइड में आपको वॉल्यूम की और पावर बटन मिलेंगे।

POCO F7 5G में डिस्प्ले इसमें 6.83 इंच की 1.5K रेजलूशन वाली pOLED स्क्रीन दी गयी है। फोन में फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है, फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i मिलता है। और फोन का डिस्प्ले 3200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस गेमिंग फोन के डिस्प्ले में HDR10+ और डॉल्वी विजन का सपोर्ट मिलता है। और यह फोन IP66+IP68+IP69 रेटिंग से लैस है।

और इस स्मार्ट फ़ोन में बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा और एक 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20MP का कैमरा मिलता है, तो पंच-होल में फिट किया गया है। पोको के इस फोन में Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा सेंसर का यूज किया गया है यह फोटोग्राफी के लिए अच्छा देखने को मिलेगा।

फ़ोन में प्रोफमेंस से पहले आपको ये बाताते चालू की ये स्मार्ट फ़ोन एक गेमिंग फ़ोन है। और इसमे Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 12GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज को ये सपोर्ट करता है। और Android 15 पर बेस्ट HyperOS 2 मिलता है। यह प्रोसेसर इन-बिल्ट AI फीचर्स को भी सपोर्ट करता है।

बैटरी इस स्मार्ट फ़ोन में 7550mAh है यह बैटरी काफी तगड़ी दी गयी है। और साथ ही 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है । यही नहीं, इसमें 22.5W रिवर्स वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर भी मिलेगा। और बड़ी बैटरी होने की वजह से इस फोन को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में करीब 70 मिनट का समय लगता है।

कीमत की बात करे तो 12GB+256GB वेरिएंट की शुरूआती कीमत फ्लिप्कार्ट पे आपको 30,999 देखने को मिलता है। जबकी 12GB+512GB मोडल की कीमत 32,999 देखने को मिलता है।