Poco C85 5G लांच हो चुकी है. यह एक सस्ता और टिकाऊ फ़ोन है. MI ने इस शानदार फ़ोन को सबसे पहले फ्लिप्कार्ट को लांच किया है. तारीख 9 दिसम्बर को यह फ़ोन लांच हो गया है. मिली शुरुआती इन्फोर्मेशन के अनुसार यह फ़ोन 6000mAh बैटरी और 6.9 इंच डिस्प्ले स्क्रीन के साथ आ रही है. सबसे खास बात इस फ़ोन का यह है की यह Poco C85 5G स्मार्टफ़ोन में आप लगातार 22 घंटे विडियो देख सकते है. जानकारी के अनुसार अभी शुरू में इसको 3 रंग में पेश किया जायेगा वो तीन रंग होंगे Mystic Purple, Spring Green, and Power Black .

कैमरा इस फ़ोन में 50 मेगा पिक्सेल का होगा. ड्यूल AI रियर कैमरा होगा. साथ में 33W का फ़ास्ट चार्जिंग भी दी जाएगी. इसके कई वैरिएंट होंगे. लेकिन इस फ़ोन की एक ड्राबैक नजर आ रही है और वो है इस Poco C85 5G के बेस मॉडल में 4G LTE वैरिएंट हो सकती है. दरअसल अभी तक इस फ़ोन की प्राइस की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन टॉप वैरिएंट में 5G हो सकती है. 6GB RAM और 128 GB स्टोरेज की कीमत 9,600 रुपया हो सकती है. वहीं टॉप वैरिएंट की बात करे तो 8GB और 256 GB स्टोरेज में 5G मिल सकती है और इसकी कीमत लगभग 11 हज़ार से 12 हज़ार तक हो सकती है.

इस स्मार्टफ़ोन में MediaTek Dimensity 6300 chipset हो सकती है. इसमें दो सिम लगेंगे और दोनों ही Nano सिम होंगे. इंटरनल स्टोरेज को आप बढ़ा नहीं सकते है. इस फ़ोन की लांच POCO वेबसाइट और Youtube और सोशल मीडिया के हैंडल से की जाएगी. सबसे पहले आगामी 16 दिसम्बर से Flipkart पर बिकने के लिए उपलब्ध होगी. Infinix , सैमसंग और iQOO के फ़ोन को यह कड़ी टक्कर देने वाली है. फ्रंट वाला कैमरा मात्र 8 MP का है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...