Overview:
: Samsung Galaxy S25 FE के सर्वे में 49% लोगो ने कहा की प्राइस ज्यादा है.
: Samsung Galaxy S25 FE के भारत में प्राइस 59,999 हो सकता है.
सैमसंग की S सीरीज की सबसे लेटेस्ट फ़ोन Samsung Galaxy S25 FE सितम्बर में लांच कर दी गई है. लेकिन यह फ़ोन अभी भारत में नहीं आई है. जल्दी ही बिकने के लिए उपलब्ध होगी. इस S25 FE के बारे में एक सर्वे किया गया है. उस सर्वे की चर्चा हम निचे करेंगे.
यह स्मार्टफ़ोन पिछले वर्ष की Samsung Galaxy S24 की आगे की वर्शन है. यह एक प्रीमियम फ़ोन थी. S24 की सभी वैरिएंट फ़ोन काफी अच्छी थी. लोगो ने खूब पसंद किया और ख़रीदा भी. लेकिन अब S25 के बारे में जब सर्वे हुए तो कहा गया की यह फ़ोन थोडा महगा लग रहा है. इस प्राइस रेंज में कई फ़ोन इससे ज्यादा फीचर के साथ उपलब्ध है.
Samsung S25 FE के प्राइस और सर्वे
Samsung S25 FE का प्राइस भारत में 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाली की 59,999 मानी जा रही है. लेकिन कुछ लोगो में जब सर्वे किया गया तो लगभग 49% लोगो ने कहा की यह फ़ोन महंगा है और इस प्राइस में और भी अच्छी आप्शन उपलब्ध है.
18% लोगो ने कहा की वो Galaxy S सीरीज का प्रीमियम फ़ोन लेंगे. 11% लोगो ने कहा की वो इस S25 FE के रिव्यु के बाद फैसला करेंगे. तो इस तरह से हम देख सकते है की इस फ़ोन को प्राइस कट करने की जरुरत है.
खासियत
इस फ़ोन के फीचर की बात करे तो यह फ़ोन पहले दो वैरिएंट में उपलब्ध हो सकते है. 8GB RAM और 128GB स्टोरेज प्राइस होंगे 59,999 और 8GB और 256GB प्राइस 63,000 के आसपास हो सकते है. बीते 4 सितम्बर को यह फ़ोन लोच हो चुकी है. लेकिन भारत में अभी नहीं आई है.
अगर हम Samsung Galaxy S24 FE की तुलना करे तो S24 FE के वैरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की प्राइस 65,999 है. S25 FE में 4900mAh की बैटरी होगी. कुल 4 रंग में यह फोन आ रही हिया. नेवी ब्लू, आइस ब्लू , वाइट और ब्लैक. फ्रंट का कैमरा 12MP का है और रियर कैमरा 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है.