OPPO की तरफ से एक और NEW स्मार्ट फोन बहुत जल्द आने वाला है। यह OPPO की तरफ से RENO सीरीज का OPPO RENO 15 PRO MAX होगा इसकी लॉन्च डेट तो कंफर्म नहीं हुई है, लेकिन इसके सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस क्लियर हो चुके हैं सारे कंफर्म हो चुके हैं कि क्या हमें देखने को मिलने वाला है,OPPO RENO 15 PRO MAX में तो चलिए इस स्मार्ट फोन के बारे में विस्तार से जाने।
तो सबसे पहले इसका बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो, इसमें आपको बैक पैनल जो देखने को मिलेगा। वो ग्लास का होगा जो फ्रेम होंगे, वह मेटल के एलुमिनियम फ्रेम देखने को मिलेंगे IP6869 की रेटिंग देखने को मिलेगी और ये स्मार्ट फोन आपको वाटरप्रूफ देखने को मिलने वाला है। और 120 Hz का रिफ्रेश रेट आपको देखने को मिलेगा। यह एक 1.5 के रेोल्यूशन वाली डिस्प्ले है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी आपको देखने को मिलने वाला है। तो डिस्प्ले क्वालिटी काफी ज्यादा हमें बेटर देखने को मिलने वाली है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें हमें MEDIATAK DIMENSITY 9400 वाला प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसका अंत स्कोर हमें 2.5 मिलियनप्लस देखने को मिलता है। इस फोन में हमें 2.2 मिलियन के करीब इसका अंत स्कोर देखने को मिलेगा। गेमिंग की बात करें तो आपको 120fps की गेमिंग इस फोन में देखने को मिल जाएगी इस प्रोसेसर के साथ तो गेमिंग भी काफी अच्छी आपको देखने को मिलेगी। परफॉर्मेंस भी काफी तगड़ी देखने को मिलने वाली है। LPDDR 5X RAM आपको देखने को मिलेगी। UFS 4.0 स्टोरेज देखने को मिलने वाली है।
सॉफ्टवेयर और अपडेट इसमें आपको ANDROID 16 देखने को मिलेगा। COLOROS 16 के साथ और इसके साथ आपको 3 साल के मेजरस अपडेट 4 साल के सिक्योरिटी पैचअपडेट देखने को मिलेंगे।
कैमरे काफी तगड़ा आपको इस फोन में देखने को मिलेगा। इसमें आपको पीछे की तरफ तीन कैमरे का सेटअप देखने को मिलेगा। जिसमे मेन कैमरा 200MP OIS के साथ 50MP का इसमें आपको 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम देखने को मिलेगा। 120x का डिजिटल ज़ूम देखने को मिलेगा। और जो तीसरा सेंसर है, और 50MP का अल्ट्रा वाइड है,रियर से आप 4K 60fps पे रिकॉर्डिंग कर पाएंगे तो कैमरा काफी ज्यादा तगड़ा देखने को मिलने वाला है। बात करें सेल्फी कैमरे की तो 50MP की सेल्फी देखने को मिलेगी।आपको और फ्रंट से आप 4K 60fps पे रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। इस फोन में और ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो इसमें आपको डुअल स्पीकर देखने को मिलेंगे तो साउंड क्वालिटी काफी अच्छी आपको देखने को मिलने वाली है।
नेटवर्क और बैटरी साथ ही कनेक्टिविटी स्मार्टफोन ANDROID 16 पर चलेगा। जिसमें COLOROS 16 कस्टम स्किन होगी, और हैंडसेट NFC और Wi-Fi 7 जैसी कनेक्टिविटी फीचर्स भी सपोर्ट कर सकता है। तो नेटवर्क और कनेक्टिविटी भी हमें काफी अच्छी देखने को मिलने वाली है। बैटरी और चार्जिंग इसमें आपको USB TAYP-C देखने को मिलेगा। और 6500 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी और 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा। और 50W की वायरलेस चार्जिंग आपको देखने को मिलने वाली है तो चार्जिंग और बैटरी काफी बढ़िया में देखने को मिलेगी इस फोन में तो बैटरी बैकअप आपको काफी अच्छा देखने को मिलने वाला है।
अब बात करते हैं इस स्मार्ट फ़ोन की कीमत के बारे में तो OPPO RENO 15 PRO MAX और अन्य RENO 15 मॉडल्स सबसे पहले चीन में लॉन्च होंगे। जबकि भारत समेत ग्लोबल मार्केट में इनके 2026 की शुरुआत में आने की उम्मीद है। भारत में इस फोन की कीमत लगभग 55,000 रुपये रखी जा सकती है।